January 24, 2025

खुशहाली की कामना के साथ निकलेगी उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा – प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार निकाल रहा निशुल्क यात्रा

PRABHU RATHOD

रतलाम,20अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा सावन एवं अधिक मास के प्रत्येक सोमवार को निकाली जा रही बाबा महाकाल तीर्थ की निशुल्क यात्रा में श्रद्धालू बढ़चढक़र शामिल हो रहे हैं। सावन माह के सातवें सोमवार 21 अगस्त को यात्रा श्री आत्मानंद जी सरस्वती दंडी स्वामी मठ दो मुंह की बावड़ी रतलाम के आतिथ्य में सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से उज्जैन महाकाल तीर्थ के लिए प्रस्थान करेगी।

सनातन धर्म की अलख जगाने, देश, प्रदेश व रतलाम शहर में खुशहाली की कामना को लेकर रतलाम शहर से पहली बार शहरवासियों को उज्जैन महाकाल तीर्थ की निशुल्क यात्रा रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा कराई जा रही है। यात्रा को लेकर शहरवासियों में अपार उत्साह है। इस सोमवार को सातवी यात्रा रहेगी। काशी विश्वनाथ महादेव की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक कर 108 पवित्र स्थानों के जल कलश की पूजा कर यात्रा प्रारंभ होगी।

यात्रा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर से न्यू रोड, दो बत्ती, लोकेंद्र भवन रोड, कान्वेंट स्कूल तिराहा, गीता मंदिर मित्र निवास रोड, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी होते हुए उज्जैन बसों एवं चार पहिया वाहनों से प्रस्थान करेगी। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद भजन संध्या का आयोजन कर देश, प्रदेश एवं रतलाम शहर के लिए खुशहाली की कामना की जाएगी। यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासियों ने अपना पंजीयन कराया है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहर के समस्त धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों व सर्व समाज व धर्म प्रेमी जनता से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।

You may have missed