December 25, 2024

pharmacy day/ राॅयल इंस्टीट्युट में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया

WhatsApp Image 2024-09-25 at 5.03.46 PM

रतलाम ,24सितंबर( इ खबर टुडे)। राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ मेनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टेडीज में विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज कांपटीशन तथा स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

माॅ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शंखनाद हुआ। फार्मेसी और स्वास्थ्य देखभाल के मुद्दो के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करने वाले बेनर व पोस्टर्स परिसर में प्रदर्शित किये गये।

इस अवसर पर राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ मेनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टेडीज के फार्मेसी प्राचार्य डाॅं. मनीष सोनी ने बताया कि, इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना 25 सितम्बर 1912 में हुई थी, इस कारण से विश्व फार्मेसी दिवस मनाया जाता है। उन्होनें यह भी बताया कि, फार्मेसिस्ट के बिना औषधियों की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होनें विद्यार्थियों को फार्मेसी पाठ्यक्रम पूर्ण होने के बाद विभिन्न उपलब्ध केरियर आप्शन की जानकारी भी दी। आयोजन में राॅयल काॅलेज के फार्मेसी के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजय रहे विद्यार्थियों का चयन भी किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds