December 25, 2024

Labor Memorandum : प्रभारी जिला श्रम पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह की नकारात्मक भूमिका की लेकर श्रमिकों ने दिया ज्ञापन

intuc gyapan1

रतलाम,13 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। सहायक श्रम आयुक्त उज्जैन और जिले के प्रभारी श्रम पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा लगातार नकारात्मक भूमिका निभाई जा रही है। प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री सिंह श्रमिकों की समस्याओ को हल करने की बजाय उद्योगपतियों की मदद करने में अधिक रूचि लेते है। श्रम पदाधिकारी द्वारा लगातार नकारात्मक भुक्तिका निभाई जाने के विरोध में बुधवार को रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ द्वारा श्रम आयुक्त इंदौर को शिकायती ईमेल करने के साथ कलेक्टर को भी शिकायती ज्ञापन भेट किया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि श्रम पदाधिकारी श्री सिंह को श्रमिकों की समस्याएं हल करने के लिए निर्देशित किया जाये।

रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ से मिली जानकारी के अनुसार कटारिया वायस॔ रतलाम वायस॔ एवं डीपी इंडस्ट्रीज के श्रमिकों के समझौते के अनुसार 2020 की वेतन वृद्धि , अन्य श्रम कानूनों के पालन हेतु तथा ओवर टाइम भुगतान दुगुना न करने ,राष्ट्रीय अवकाश को परिवर्तित करने, आकस्मिक अवकाश संबंधी नियम पालन न करने, कारखाने में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा साधनों का ना होना आदि के संदर्भ में आज दिनांक 13 अक्टूबर को सहायक श्रम आयुक्त उज्जैन एवं प्रभारी जिला श्रम पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर को पत्र जारी कर श्रमिक प्रतिनिधि रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ एवं कारखाना प्रबंधन की बैठक आहूत की गई थी। परंतु अंतिम समय में बगैर पूर्व सूचना के बैठक निरस्त कर दी गई। पूर्व में भी कई बार श्री सिंह द्वारा क्योंकि बैठक निर्धारित कर निरस्त की गई है ।

कामगार संघ द्वारा जारी बयां में बताया गया है कि भानु प्रताप सिंह द्वारा बैठकों को निश्चित कर निरंतर निरस्त किया जाना ,इनकी संदिग्ध भूमिका को दर्शाता है तथा संचालक गण द्वारा श्रमिकों से यह कहना कि जाओ कुछ भी कर लो कि मैं चाहूंगा बैठक तभी होगी। श्रम विभाग के अधिकारी मेरे इशारे पर ही चल रहे हैं यह कथन श्री सिंह की संदिग्ध भूमिका को निश्चिता में बदलता है।
सहायक श्रम आयुक्त भानु प्रताप सिंह द्वारा पूर्व में भी बैठक आहूत कर कारखाना प्रबंधन व यूनियन रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ को बुलाया था। उस दिन भी कारखाना प्रबंधन की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ था । उसके पश्चात भी सहायक आयुक प्रभारी जिला श्रम पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा कारखाना प्रबंधन पर कोई भी कार्रवाई न करते हुए स्वयं कारखाने में पहुंचना उसके पश्चात भी कोई कार्यवाही न करना संदिग्ध भूमिका को प्रमाणित करता है।

इसके पश्चात भी बैठक आहूत कर निरस्त करने का सिलसिला निरंतर जारी है। उक्त समस्त बातों से समस्याओं का समाधान न करने के विपरीत भानु प्रताप सिंह की संदिग्ध कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इंटक के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह जी चौहान एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयुक्त सचिव व पूर्व जिला इंटक अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में श्रम आयुक्त महोदय इंदौर को ईमेल द्वारा तथा जिलाधीश रतलाम को शिकायती ज्ञापन पत्र सौंपा । अधिकारी व्देय से अनुरोध किया गया कि श्रमिकों के गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ एवं कटारिया ग्रुप के प्रबंधन की बैठक सुनिश्चित करने हेतु सहायक श्रम आयुक्त प्रभारी जिला श्रम पदाधिकारी रतलाम को श्रम कानून के पालन एवं श्रमिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने हेतु निर्देशित किया जाए ।

ज्ञापन देने के दौरान निर्धारित बैठक निरस्त करने से खिन्न – आक्रोशित, रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ रतलाम के सदस्य – पदाधिकारी; संतोष तिवारी, नंदकिशोर मीणा ,प्रदीप यादव, दूधनाथ पाल, जवाहर शाह , बृजेश शाह, नारायण जी विजय नेगी, दिनेश सिंह सोलंकी,अमर सिंह, उमेश प्रसाद,दिनेश सारस्वत ,राकेश सरस्वत , मुन्नीलाल ,चंद्रशेखर, विश्राम सिंह, दीवान सिंह ,वीरेंद्र सिंह झाला , सुरेश पाल ,लल्लू पंडित, कमलेश सिंह, कैलाश , रामकुमार ,अशोक तिवारी, अशोक यादव ,नंद यादव, प्रहलाद ,नवमी यादव, कपिल तिवारी, दिनेश सिंह, धनराज, वीरेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds