public health/शहर में लोक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कबाड़ तथा अन्य सामग्री हटाने का कार्य,सोमवार को भी रहा जारी
रतलाम 27 दिसम्बर (इ खबर टुडे)।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर में लोक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कबाड़ तथा अन्य सामग्री की दुकानों भंडारण को नगर सीमा से निगम सीमा से बाहर करने के लिए मुहिम सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को पांच दुकानों, भंडारण पर कार्रवाई की गई। बगैर अनुमति बनाए गए शेड तोड़े गए, कबाड़ सामग्री अन्यत्र पहुंचाई गई।
शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि काटजू नगर में सोमवार को तीन कबाड़ दुकानों पर कार्रवाई की गई। वहां खाली करवाने की कार्रवाई पश्चात बाउंड्रीवाल बनवाई जा रही है। इसके अलावा सैलाना बस स्टैंड के पीछे राजबाई जिनिंग क्षेत्र की दो दुकानों पर कार्रवाई की गई।
श्री गहलोत ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मंगलवार को दीनदयाल नगर और औद्योगिक क्षेत्र थाना एरिया में कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात माणकचौक और स्टेशन रोड पर कार्रवाई होगी।