December 25, 2024

Double murder/सुनसान जंगल में महिला एवं युवती की गला रेत कर हत्या, दोनों की पहचान नहीं

ujjan01

उज्जैन,07 जून (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के बेरछी ग्राम के जंगल में अज्ञात महिला ओर एक युवती की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है।

गांव के जंगल में सड़क से कुछ दूर अंदर पथरीली ढलान पर यह दोनों लाश मिली है। महिला की उम्र 30-35 वर्ष के लगभग है वहीं युवती की उम्र 16-20 वर्ष सामने आ रही है।

पुलिस के अनुसार गांव के चौकीदार घनश्याम ने जंगल में दो लाश पडी होने की सूचना दी थी। सूचना के बाद मौके पर उज्जैन से पुलिस अधिकारी और एफ एस एल पार्टी भी पहुंची थी। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि दोनों को कहीं और से लाकर उनकी हत्या यहां की गई है। एफ एस एल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि किसी धारधार हथियार से इन दोनों का गला रेता गया है। दोनों शव 12-24 घंटे के दरमियान के हैं।

घटनास्थल पर कई जगह रक्त मिला है।घटना स्थल रोड़ से कुछ दूर ढलान वाली पथरीली जगह है।महिला की उम्र30-35 एवं युवती की उम्र 16-20 के लगभग की सामने आ रही है। संभवतः अवैध संबंध दुष्कर्म के बाद इन्हे यहां लाकर हत्या की गई।दोहरी हत्या में एक से अधिक आरोपी होने की संलिप्तता है।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण), आकाश भूरिया ने बताया कि घटनास्थल शाजापुर जिले की सीमा से मात्र कुछ दूर है। बेरछी गांव के जंगल में मिली लाशों में दोनों मां-बेटी हो सकती हैं।बाहर से लाकर यहां हत्या की गई है।आसपास के थानों में इस तरह की कोई गूमशुदगी दर्ज नहीं है।

घटनास्थल के आसपास 200 मीटर के दायरे में पुलिस ने सर्चिंग की है।दोनों शवों को लेकर आसपास के जिलों में भी फोटो एवं विडियो भेजे गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में जानकारी निकाली जा रही है। जांच और विवेचना जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds