December 23, 2024

सीसीटीवी कैमरे की मदद से थाना माणकचौक पुलिस ने चाकू दिखाकर अवैध वसूली करने वाले बदमाश को पकड़ा

police custody

रतलाम ,21 फरवरी (इ खबर टुडे ) । शहर में असामाजिक तत्व इन दिनों हर क्षेत्र में आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे है। वही पुलिस के लिए ऐसी घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे राम बाण साबित हो रहे है। ऐसी ही एक घटना शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आई है। जहा एक बदमाश शराब के लिए फ़रियादी को चाकू की नोक पर धमकाते हुए दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे थाना माणकचौक क्षेत्र अंतर्गत निवासी योगेश पिता जगदीश सोनी अपने घर से त्रिपोलिया गेट की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात आरोपी द्वारा रोककर रंगदारी करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा तथा चाकू दिखाकर धमकाने लगा। फरियादी की सूचना पर तत्काल माणकचौक पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

इस दौरान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपी की पहचान राकेश पिता कन्हैया लाल राठौड़ निवासी कल्याण नगर रतलाम के रूप में हुई। जिसे थाना मानकचौक पुलिस द्वारा रात में ही चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपी से धारदार चाकू भी जब्त किया है। मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds