राजस्थान में फिर लौटी सर्दी, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

राजस्थान के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है। माउंट आबू, हनुमानगढ़, फतेहपुर में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इससे लोगों को फिर से सर्दी का एहसास होने लगा। यहां पर उत्तरी हवा चलने से सुबह व शाम को फिर से गुलाबी ठंड महसूस हो रही है। तापमान लुढकने से लोगों को फिर से जनवरी के दिन महसूस होने लगे हैं, हालांकि दिन का तापमान कुछ तेज ही है।
कुछ शहरों का तापमान 4 डिग्री तक गिरा
जिन शहरों में सुबह-शाम के समय गुलाबी ठंड महसूस हो रही है, वहां पर तापमान 10 डिग्री तक गिरा है। इसके अलावा कुछ शहरों का तापमान चार डिग्री तक गिर गया है। ऐसे में इन शहरों में भी गर्मी का एहसास कम हो गया है। इन शहरों में बाड़मेर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिले शामिल हैं।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के आसार बन रहे हैं। दो अप्रैल से मौसम परिवर्तनशील हो जाएगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र के आठ जिलों में बादल छाने के साथ-साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है और बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, सीकर, नागौर समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सुबह मौसम पूरी तरह साफ रहा और शाम को तेज हवाएं चलने से ठंडक महसूस हुई। प्रदेश के सभी शहरों में इसका असर हुआ और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
गर्मी से मिली राहत
दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली। हवाएं तेज चलने से ठंड का अहसास हुआ। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उदयपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में यह राहत मिली है। अब यहां तेज धूप की बजाय तेज हवाएं चलने से लोगों को राहत मिली है।
शहरों का तापमान
यदि राजस्थान के शहरों में तापमान की बात करें तो कोटा में अधिकतम तापन 33.5 डिग्री, जैसलमेर में 32.4, जोधपुर में 32 डिग्री, बीकानेर में 31.8 डिग्री, गंगानगर में 31.3, सीकर में 29 डिग्री, अलवर में 31, अजमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर, धौलपुर, डूंगरपुर तथा कोटा में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कुछ शहरों में बढ़ी सर्दी
राजस्थान में उतरी हवाएं चलने से हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, सीकर में 7.2, माउंट आबू में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बीकानेर, चुरू, चित्तौड़गढ़, सीकर, पाली, करौली, सिरोही, बारां, श्रीगंगानगर, टोंक, भीलवाड़ा, पिलानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक उत्तरी हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। दो अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।