December 23, 2024

अजमेर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी ,जो कुछ भी किया है, चाहे वह कितना अच्छा क्यों न हो, यह सिर्फ ट्रेलर है

pm modi in ram mandir

जयपुर,06 अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी की स्थापना हुई थी। ये संयोग देखिए कि आज ही मुझे पुष्कर में आने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं। जब नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों सालों का भविष्य तय करता है। लोकसभा का चुनाव ऐसा ही एक अवसर है।

जो कुछ भी किया है, यह सिर्फ ट्रेलर है
उन्होंने कहा कि जो कुछ भी किया गया है, चाहे वह कितना भी अच्छा क्यों न हो। यह सिर्फ एक ट्रेलर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘याद कीजिए कितने दशकों तक हमारे देश में जोड़-तोड़ वाली सरकार चलीं। गठबंधन की मजबूरियां और हर किसी के अपने स्वार्थ। इन सब में देश का हित पीछे छूट गया।

2014 से देश में बदलाव की शुरुआत हुई
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला सभी का जीना मुश्किल हो था। हर दिन अखबारों में घोटालों और आतंकी हमलों की खबरें आती थी। 2014 से देश में बदलाव की शुरुआत हुई।

कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा जारी किया
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने शुक्रवार को झूठ का एक पुलिंदा जारी किया है। अपना घोषणा पत्र जारी किया है। हर पन्ने पर देश के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग की थी।

‘ उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न नीतियां बची हैं। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है। पार्टी चुनाव जीतने के लिए रैली नहीं कर रही है, बल्कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds