December 27, 2024

रतलाम / लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता, कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने की अपील

evm

रतलाम, 12 मई(इ खबर टुडे)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने सोमवार को मध्यप्रदेश के चौथे व अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं से अधिक से अधिक सहभागिता करने का आव्हान किया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा देश के लिए सुदृढ़, स्थिर और जन हितेषी सरकार चुनना आवश्यक है। इसके लिए जागरूकता का परिचय दे और मतदान अवश्य करे।

श्री काश्यप ने कहा कि सजग और सक्रिय मतदाता ही लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक हैं। आपका एक वोट देश को विकास व तरक्की के रास्ते पर ले जाएगा। प्रदेश के मतदाता भाई-बहन सोमवार को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक वोट करके अपनी इस भूमिका को सार्थक करें।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के सभी नागरिक लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति आस्था और विश्वास रखते आए हैं। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और प्रदेश के मतदाता भाई-बहन इसमें विचारपूर्वक तथा निर्भीक होकर भागीदारी करें और अपने वोट से लोकतंत्र को ताकत दें। मध्य प्रदेश के चौथे व अंतिम चरण में रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds