Voting Percentage : मौसम खुला तो घर से निकल पडे मतदाता,तीन बजे तक 60 प्रतिशत के पास पंहुचा मतदान
रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। सुबह हुई बारिश के बाद दोपहर में जैसे ही मौसम खुला शहर के मतदाता घरों से निकल पडे। दोपहर तीन बजे तक शहर में 59.95 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके है। मतदान की मौजूदा गति को देखते हुए कुल मतदान प्रतिशत 70 से अधिक रहने का संभावना है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार,सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक शहर में कुल 59.95 प्रतिशत (लगभग 60) मतदाता मतदान कर चुके है। मतदान की गति धीरे धीरे तेज हुई। शुरुआती दो घण्टे में शहर में मात्र 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद के दो घण्टे यानी सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच के मतदान में 15.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 11 से दोपहर एक बजे तक के दो घण्टों में मतदान में और तेजी आई और मतदान में 16.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दोपहर एक से तीन बजे के बीच के दो घण्टों में मतदान और तेजी से हुआ। इन दो घण्टो में 17.04 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान की गति में क्रमश: आई तेजी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम पांच बजे तक कुल मतदान 70 प्रतिशत से अधिक हो सकता है।
नगर निगम चुनाव में मौसम को देखते हुए कम मतदान की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी,लेकिन मतदान के अच्छे प्रतिशत को देखते हुए दोनो ही राजनैतिक पार्टियां अपने अपने हिसाब ने मतदान प्रतिशत का विश्लेषण कर रही है।