November 22, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान रतलाम में विशाल लाडली बहना सम्मेलन को करेंगे संबोधित

रतलाम,07 अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम आकर स्थानीय पोलोग्राउंड पर विशाल लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पोलोग्राउंड पर लगभग एक लाख लाडली बहनों के शामिल होने की संभावना है।

पोलो ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान लाडली बहना योजना की हितग्राही लगभग एक लाख बहनों से सीधी चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार पत्रों (पट्टो) का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल के पीछे अंबेडकर भवन में लाडली बहना पंजीयन केंद्र पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली बहनों के पंजीयन की कार्रवाई में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा पेसा एक्ट के मोबिलाइजर तथा यंग अचीवर से संवाद किया जाएगा।

रतलाम में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले की लाडली बहनों में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को 100 फीट लंबाई की राखी और धन्यवाद पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के हितलाभ वितरण भी

प्रबुद्धजनों से संवाद का अभिनव कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम आ रहे हैं इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद करेंगे। इस अभिनव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि अन्य कई विषयों एवं सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से जुड़े लगभग 400 प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा करीब 400 प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।

दोपहर लगभग 2.00 बजे आयोजित होने वाले इस प्रबुद्धजन संवाद के दौरान राज्य के ख्यात विशेषज्ञों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री प्रबुद्धजनों से संवाद एवं विकास गतिविधियों पर प्रकाश डालकर परिचर्चा के दौरान सुझाव भी प्राप्त करेंगे।

You may have missed