April 27, 2024

Convocation Ceremony : विक्रम वि.वि. का 27वा दीक्षान्त समारोह सम्पन्न,84 को मिला स्वर्णपदक

उज्जैन,22 मार्च (इ खबरटुडे)। बुधवार को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विक्रम विश्वविद्यालय के 27वे दीक्षान्त समारोह का आयोजन कोठी रोड स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार माधव भवन प्रशासनिक परिसर में सम्पन्न हुआ। समारोह में वर्ष 2022 के पीएचडी उपाधिधारकों को डिग्री एवं 2022 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक अतिथियों द्वारा प्रदाय किये गये। इनमें 124 पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता, 31 स्नातक और 53 स्नातकोत्तर स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट शामिल थे।

कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि नीति आयोग के सदस्य एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलाधिपति डॉ.विजय कुमार सारस्वत थे। विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल और वरिष्ठ शिक्षाविद मुम्बई के डॉ.मिलिन्द मराठे कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में स्वागत भाषण विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय ने दिया। समस्त अतिथियों का सम्मान शाल, तुलसी पौधे और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

दीक्षान्त समारोह का आयोजन अब हमेशा चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा पर होगा –मंत्री यादव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा है। मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से नव संवतसर की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज उज्जैन का गौरव दिवस भी है। अब से विक्रम विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह हमेशा नववर्ष प्रतिपदा पर ही आयोजित किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ताओं और गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को अपनी ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds