May 6, 2024

Advocate Strike : 25 मार्च तक हडताल पर रहेंगे प्रदेश भर के वकील,अदालतों में नहीं होगा कोई काम

रतलाम,22 मार्च (इ खबरटुडे)। जिला न्यायालयों में 25 चिन्हित प्रकरणों की प्रक्रिया के विरोध स्वरुप अब प्रदेश भर के अभिभाषक 25 मार्च तक कार्य से विरत रहेंगे। तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अदालतों में 25 चिन्हित प्रकरणों को त्वरित गति से चलाने की प्रक्रिया के विरोध स्वरुप अलग अलग अभिभाषक संघों द्वारा पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था,परन्तु राज्य अधिवक्ता परिषद की ओर से इस विरोध प्रदर्शन पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई थी। लेकिन अब अभिभाषकों के बढते दबाव के चलते राज्य अधिवक्त परिषद ने विगत 18 मार्च को साधारण सभा की बैठक आयोजित कर पूरे प्रदेश में 23 से 25 मार्च तक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। प्रदेश के समस्त जिला अभिभाषक संघों को इसकी सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही अभिभाषकों को निर्देश दिए गए है कि वे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए अपने अपने जिलों व तहसील मुख्यालयों पर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित करवाए।

अभिभाषकों की प्रस्तावित हडताल के चलते अब 25 मार्च तक न्यायालयों के तमाम काम काज ठप्प रहेंगे। राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा 26 मार्च को पुन: साधारण सभा आयोजित कर आगामी योजना पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds