December 25, 2024

Covid Meeting पीड़ित को तत्काल उपचार मिले, सिस्टम को मजबूत बनाए,जिला कोविड प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने बैठक में दिए निर्देश

prabhari mantri meeting

रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम प्रदेश के वित्त एवं रतलाम जिला कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि कोविड-19 के तहत उपचारित पीड़ितों को तत्काल उपचार मिले। हमारे सिस्टम इतना मजबूत हो कि प्रत्येक पीड़ित को संतोष हो और उसके परिजनों को भी पीड़ित से संबंधित जानकारी समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि संकट के समय हम सब एक साथ हैं। प्रदेश सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रही है। चिकित्सा व्यवस्था के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। दवाईयां जितनी आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है इसलिए हम इस संकट के समय में बेहतर समन्वय से कार्य करें। बैठक में सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, राजेंद्र सिंह लुनेरा, ईश्वर लाल पाटीदार,शांतिलाल पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, मनोहर पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

      प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि इस समय हमें एक परिवार के रूप में कार्य करना है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी काफी मेहनत कर रहे हैं। हर जिले को पर्याप्त राशि भी उपलब्ध करवाई गई है। आवश्यक दवाईयां भी तत्काल उपलब्ध करवाई जा रही है। हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना है इसलिए जरूरत इस बात की है कि हम काम करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाएं, अपनी व्यवस्था को बेहतर बनाएं ताकि किसी को भी असंतोष ना हो। मरीजों के लिए वार्ड में पर्याप्त सुविधाएं हो, मरीजों के परिजनों को बाहर मरीजों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाती रहे ताकि उन्हें किसी प्रकार का और असंतोष ना रहे। श्री देवड़ा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक सभी कमियों की पूर्ति 2 दिन में की जाए। मेन पावर बढ़ाने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए। जिन दवाइयों की अत्यंत आवश्यकता है उन्हें सूचीबद्ध कर दवाओं की तत्काल आपूर्ति की जाए। श्री देवड़ा ने कहा कि संवाद में किसी प्रकार की कमी ना रखी जाए जो भी परेशानी हो उसे तत्काल बताई जाए।

बैठक में सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि जो रिपोर्ट रिजेक्ट हो रही है उनका भी परीक्षण किया जाना चाहिए ताकि संबंधित को यह पता चले कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जारी रखा जाए ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवा सके।

शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि वार्ड में भर्ती मरीजों को परेशानी संबंधी शिकायतों का निवारण किया जाए। जो डॉक्टर राउंड पर है उसकी जानकारी भी मरीजों को दी जाए ताकि मरीजों को डॉक्टर से किसी तरह की सलाह की आवश्यकता है या कोई तकलीफ है तो उन्हें तत्काल बता सके। उन्होंने कहा कि मरीज से परिजन नहीं मिल पा रहा है इससे अधिक परेशानी होती है इसलिए व्यवस्था को इस प्रकार सुनिश्चित करें कि परिजनों को पीड़ित से संबंधित पूर्ण जानकारी मिल सके।

जावरा विधायक डॉक्टर पांडे ने कहा कि मरीज वार्ड में अपने आपको अकेला ना समझें इसके लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, लगातार राउंड पर रहे। जहां जिस मरीज को जैसी आवश्यकता हो उसका समाधान किया जाए।

      बैठक में मौजूद मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे को समस्त व्यवस्थाएं 2 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। प्रारंभ में रतलाम जिले में कोविड-19 के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
Minister Jagdish Devra in Medical collage

मंत्री श्री देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

      प्रदेश के वित्त मंत्री एवं जिला कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर  सांसद गुमान सिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर  गोपालचन्द्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों की उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष में मौजूद मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के मेडिकल कॉलेज डीन को निर्देश दिए।

जिला नियंत्रण कक्ष का अवलोकन

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जनपद पंचायत भवन में स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन किया तथा यहां की व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds