Spacial Train : वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस पुन: प्रारम्भ, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज होकर चलेगी ट्रैन
रतलाम,16 नवम्बर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 82403/82404 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 82401/82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है।
गाडियों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए वाराणसी-इंदौर के मध्य गाड़ी संख्या 82403/82404 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 82401/82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 82401/82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस -गाड़ी संख्या 82401 वाराणसी इंदौर महाकाल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16 नवम्बर, 2021 से अगली सूचना तक, वाराणसी से प्रति मंगलवार एवं गुरूवार को 14.45 बजे चलकर, रतलाम मंडल के उज्जैन(07.05/07.15 मंगलवार एवं शुक्रवार) होते हुए प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 09.05 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82402 इंदौर वाराणसी महाकाल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 17 नवम्बर, 2021 से अगली सूचना तक , इंदौर से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 10.15 बजे चलकर, रतलाम मंडल के उज्जैन(11.15/11.25) होते हुए प्रति गुरूवार एवं शनिवार को वाराणसी स्टेशन 05.00 बजे पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्या 82403/82404 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस -गाड़ी संख्या 82403 वाराणसी इंदौर महाकाल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 21 नवम्बर, 2021 से अगली सूचना तक, वाराणसी से प्रति रविवार को 15.15 बजे चलकर, रतलाम मंडल के उज्जैन(07.05/07.15 सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 09.05 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82404 इंदौर वाराणसी महाकाल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22 नवम्बर, 2021 से अगली सूचना तक, इंदौर से प्रति सोमवार को 10.15 बजे चलकर, रतलाम मंडल के उज्जैन(11.15/11.25) होते हुए प्रति मंगलवार को वाराणसी स्टेशन 05.00 बजे पहुँचेगी।इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
पूर्व में उपरोक्त गाडियों का परिचालन उज्जैन से इंदौर वाया देवास किया जा रहा था, अब दोनों गाडियों का परिचालन वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 14115/14116 डॉ अम्बेडकर नगर प्रयागराज डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी नव आमान परिवर्तित ब्रॉडगेज लाइन वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज किया जाएगा।