December 29, 2024

US और कनाडा का आरोप- मार गिराया यूक्रेन का विमान, ईरान ने मांगे सबूत

plane crash

नई दिल्ली,10 जनवरी( इ खबर टुडे)।अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बीच तेहरान में यूक्रेन का यात्री विमान उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया था. इस विमान हादसे में सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी. अब अमेरिका और कनाडा ने इसे हादसा नहीं, हमला बताया है. दोनों देशों ने ईरान पर इसे मार गिराने का आरोप लगाया है. वहीं यूक्रेन ने भी हादसे की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र बिना शर्त के सहयोग मांगा है.

ईरान ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है. ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कई अन्य फ्लाइट्स भी समान ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी. हम यूक्रेन के साथ विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं. यदि जरूरत पड़ी तो हम इसके डेटा का फ्रांस या किसी अन्य देश में भी विश्लेषण कराने को तैयार हैं. ईरान ने जांच के लिए बोइंग के दल को भी आमंत्रित किया है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दो अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस बात की संभावना अधिक है कि यूक्रेनी विमान को ईरान ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया हो. ईरान की ओर से अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के कुछ घंटों बाद ही यह दुर्घटना हुई.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हमारे पास कई स्रोतों से खुफिया जानकारी है. उन्होंने कहा कि हादसे के साक्ष्य भी यह इशारा करते हैं कि विमान को सतह से हवा में मार करने वाली एक ईरानी मिसाइल से मार गिराया गया. कनाडा के पीएम ने इस विमान हादसे की व्यापक जांच कराए जाने की मांग की है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds