December 24, 2024

Road Accident : उज्जैन-स्कूल से 23 बच्चों को घर छोड़ने जा रही मैजिक पलटी,ड्रायवर की मौत, 22 बच्चे घायल

magic vehical

उज्जैन,28मार्च (इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। देवास रोड चंदेसरा स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल की 23 स्कूली छात्रों से भरी मैजिक सोमवार दोपहर ग्राम धतरावदा के समीप पेड से टकराकर पलट गई।दुर्घटनास्थल पर ही वाहन चालक दीपक पिता छगनलाल 24 वर्ष निवासी नागझिरी की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल 22 स्कूली छात्र-छात्राएं को जिला अस्पताल में उपचार दिया गया हैं। सभी की उम्र्र 7-17 वर्ष है। नागझिरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

देवास रोड चंदेसरा स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल के कक्षा फर्स्ट से लेकर 11 वीं तक के बच्चों को मैजिक चालक दीपक छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने के लिए जा रहा था। देवास रोड से ग्राम धतरावदा के मोड़ पर पहुंचते ही वेयर हाउस के सामने तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होने के बाद बबूल के पेड़ से टकराते हुए 5 फीट गहराई की और पलट कर जा गिरी । दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के साथ डायल हंड्रेड से जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को लगने पर जिला अस्पताल में भीड़ जमा हो गई थी। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर आशीष सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल सहित कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घटना में घायल बच्चो के इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है, सभी को व्यापक इलाज दिलाया जा रहा है एक दो बच्चो को हेड इंजूरी है जो खतरे से बाहर है।दुर्घटना को लेकर जांच भी करवाई जाएगी आखिर गलती किसकी है। एक टीम स्कूल भेजी गई है जो जांच करेगी की वाहन को किस तरह रखा गया था? वाहन में व्यापक संसाधन थे या नहीं? वही स्कूल वाहनों की जांच करवाई जाएगी ताकि आगे से इस तरह की घटना ना हो।

23 बच्चे थे मैजिक में सवार

आरटीओ संतोष मालवीय के अनुसार मैजिक वाहन में बच्चों के मान से मात्र 10 प्लस 1 सवारी की स्वीकृति होती है। नागझिरी थाना प्रभारी विक्रमसिंह के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मैजिक में 23 छात्र-छात्राएं सवार थे। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा था।मैजिक में सवार एकाध बच्चे को छोड दें तो सभी को चोट लगी है।

इनका कहना है

-जिला अस्पताल में दुर्घटना में घायल 22 बच्चों को उपचार दिया गया है।4-5 बच्चों को गंभीर चोंट आने के कारण अंडर आर्ब्जरवेशन रखा गया है।किसी की हालत चिंताजनक नहीं है।अंडर आर्ब्जरवेशन घायल बच्चों की तमाम जांच की जा रही है।

-डा.संजय शर्मा,सीएमएचओ,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds