December 25, 2024

Oil Theft : खेत पर लगी इलेक्ट्रिक डीपी से आइल चुराने वाले दो चोर आलोट पुलिस की गिरफ्त में,दो की तलाश जारी

alot dp chori

रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। जिले की आलोट पुलिस ने खेतों पर लगी इलेक्ट्रिक डीपी का आइल चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से डीपी से चुराया गया आइल और चोरी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए है। आइल चोरी में आरोपियों का सहयोग करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को फरियादी सुरपाल सिंह पिता रामसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 33 साल निवासी ग्राम छापरी ने सूचना किया कि उसके खेत पर व खेत पडोसी गोकुलसिंह पिता पुर सिंह सोंधिया राजपुत व भेरुलाल पिता मांगीलाल जी पांचाल के खेत पर लगी निजी विध्युत डीपीयो से किन्ही अज्ञात बदमाशो द्धारा 27 अप्रैल एवम 28 अप्रैल की दरमियानी रात्री मे आईल चोरी कर लिया है जिस पर थाना आलोट पर 229/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आईल चोरी करने वाले आरोपी कृपाल सिंह व सुरेश सिंह निवासी ग्राम आनन्दगढ को गिरफ्तार किया जाकर दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरा डीपी का 70 लीटर आईल व घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया व आरोपियो का न्यायालय से पीआर प्राप्त कर अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है।

  1. कृपाल सिंह पिता गंगाराम सोंधिया सोंधिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम आनन्दगढ
  2. सुरेशसिंह पिता धुलसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 40 साल निवासी आनन्दगढ
  1. दाणुसिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपुत निवासी आनन्दगढ
  2. गुड्डु सिंह उर्फ मोहन सिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपुत निवासी आनन्दगढ

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि देवीलाल गुर्जर, उनि कुलदीप डाबी, आर 400 अभिनन्दन, आर 508 आदिल, आर 241 अंकित काला, आर 1198 बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds