January 23, 2025

रतलाम निवासी दो वयक्ति नदी में बहे, मौके से बाइक मिली, दोनों युवको की तलाश जारी (देखिये वीडियो)

nadi

रतलाम, 02 सितम्बर (इ खबर टुडे)। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया में रतलाम निवासी दो व्यक्तियों के बहने का मामला सामने आया है। दोनों मोटर सायकिल से रतलाम आ रहे थे। घटना रात करीब 10 बजे की है। मौके से दोनों की बाइक नदी में मिली है। दोनों की तलाश हेतु सर्चिंग अभियान जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रविवार को नामली के ग्राम बड़ोदिया स्थित नदी में हरिकिशन पवार उम्र 66 और शंकर उम्र 30 दोनो रतलाम निवासी जन्मदिन की पार्टी से लौटते हुए पानी के तेज़ बहाव में नदी के रपट पर मोटर सायकिल सहित बह निकले। सुचना मिलते ही पुलिस टीम सहित एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान जारी किया। आज सुबह टीम को घटना स्थल से दोनों व्यक्तियों की मोटर सायकिल मिली है। जब की दोनों व्यक्तियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

You may have missed