December 25, 2024

Panchayat Election : दूसरे चरण की तीन जनपद पंचायतो में से दो पर भाजपा का कब्ज़ा,अध्यक्ष का एक पद कांग्रेस के खाते में

panchayat elections

रतलाम,28 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले की जनपद पंचायतो में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए दूसरे चरण के चुनाव में तीन जनपदों में से दो रतलाम और जावरा पर भाजपा का कब्ज़ा हो गया है ,जबकि पिपलोदा जनपद अध्यक्ष का पद कांग्रेस के खाते में गया है। इससे पहले बुधवार को हुए तीन जनपदों के चुनाव में भाजपा ने सैलाना और आलोट में जित दर्ज की थी। इस तरह जिले की कुल चार जनपदों में भाजपा का कब्ज़ा हो गया है।

रतलाम जनपद पंचायत में भाजपा की साधना जीती

रतलाम जनपद पंचायत की 25 सीटों में से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के पास बहुमत नहीं होने से चुनाव का दारोमदार निर्दलीयों पर था। इसमें भाजपा ने बाजी मारते हुए दो निर्दलीयों को अपने पक्ष में करके जनपद अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है। नामांकन जमा करने के दौरान भाजपा की साधना जायसवाल और कांग्रेस की तरफ से बलबहादुरसिंह (गुड्डू बना) ने नामांकन जमा कराया था। दोनों नामांकन सही पाए जाने पर मतदान हुआ। इसमें भाजपा की साधना जायसवाल को 13 और कांग्रेस के बलबहादुरसिंह को 12 वोट मिले। एक वोट से साधना जायसवाल जीत गई।

जावरा में खुली भाजपा की लाटरी

जावरा जनपद पंचायत में मुकाबला दिलचस्प रहा । भाजपा की तरफ से रुकमणबाई हेमराज हाड़ा और कांग्रेस की तरफ से ताराबाई परमार मैदान में उतरे थे । नामांकन सही पाए जाने के बाद दोनों के लिए मतदान हुआ। 22 सदस्यों वाली जनपद पंचायत में दोनों प्रत्याशियों को 11-11 वोट मिले। फैसला गोटी डालकर कराया गया तो गोटी भाजपा की रुकमणबाई के पक्ष में खुली और वे अध्यक्ष बन गई।

पिपलौदा में कांग्रेस योगेंद्रसिंह जीते

पिपलौदा जनपद पंचायत के 19 सदस्यों में से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। भाजपा से जहां भानुप्रतापसिंह ने नामांकन जमा कराया वहीं कांग्रेस की तरफ से योगेंद्रसिंह उपरवाड़ा ने नामांकन जमा कराया। योगेंद्रसिंह को 10 और भानुप्रतापसिंह को नौ वोट मिले। इस तरह पिपलौदा जनपद में कांग्रेस का कब्जा हो गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds