February 6, 2025

रतलाम / बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने वाले दो ईवेन्ट संचालको पर जुर्माना

Screenshot_2025-02-06-20-23-47-26_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6

रतलाम,06 फरवरी(इ खबर टुडे)। महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा रतलाम नगर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाये जाने हेतु 4 फरवरी को ब्लोअर मशीन से फर्री एवं फुल उड़ाने वाले ईवेन्ट संचालकों की बैठक में दिये गये निर्देशों बावजूद ईवेन्ट संचालक द्वारा कचरे को नहीं उठाये जाने पर दो ईवेन्ट संचालकों पर जुर्माना किया गया।

ज्ञातव्य है कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा 4 फरवरी को बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने का कार्य करने ईवेन्ट संचालकों बैठक लेकर सख्त निर्देश दिये थे कि स्वागत पश्चात् होने वाले कचरे को स्वंय उठायें तथा फर्री के रूप में फुल व कागज वाली फर्री का ही उपयोग करें प्लास्टिक वाली का नहीं अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जायेगीं।

चांदनी चौक क्षेत्र में बारात स्वागत हेतु रोहित डीजे साउण्ड हटीराम दरवाजा द्वारा ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने व कार्य उपरान्त कचरा नहीं उठाने पर 5000 व जवाहर नगर क्षेत्र में नेहा गिफ्ट द्वारा बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाकर कचरा नहीं उठाने पर 1000 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी गई।

जुर्माने की कार्यवाही झोन प्रभारी रविन्द्र ठक्कर, किरण चौहान, पर्वत हाड़े, आशीष चौहान आदि के द्वारा की गई।

You may have missed