January 24, 2025

रतलाम / रात में ठण्ड से ठिठुर कर एक व्यक्ति सहित अन्य कारणों से दो की मौत

death

रतलाम,14 दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले में पिछले चौबीस घंटे के अंदर अलग – अलग कारणों से तीन लोगो की मौत का मामला सामने आया है। ठण्ड से ठिठुर कर, पानी में डूबने तो एक युवक ने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनो ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षैत्र अंतर्गत नंदलई फंटा रिंग रोड बंजली पर गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40 वर्षीय पागल रात में ठण्ड से ठिठुर कर मौत हो गई। इसी प्रकार रिंगनोद थाना अंतर्गत ग्राम मातामेलकी पर दिनेश पाटीदार पिता बालचन्द जाति पाटीदार 30 वर्षीय निवासी ग्राम कलालिया अचानक कुए में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिपिया में अज्ञात कारणों के चलते आशिष पिता रामप्रसाद सिसोदिया जाति दर्जी 29 वर्षीय निवासी जालीनेर रोड चिपिया अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले में अलग अलग घटनाओ में हुई तीन लोगो की मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच जारी कर दी है।

You may have missed