January 23, 2025

शेरपुर में दो महीने पहले युवक का घर से अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार घोषित दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

police custody

रतलाम,23 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले के पिपलौदा थानान्तर्गत ग्राम शेरपुर में एक युवक का घर से अपहरण कर ले जाने और पीट पीट कर हत्या किए जाने के मामले में फरार घोषित किए गए दो आरोपियों को पिपलौदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार रु. का ईनाम भी घोषित था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत 30.दिसंबर 2023 को फरियादी हिम्मतसिंह चौहान पिता भौपालसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी शेरपुर थाना पिपलौदा ने पुलिस को रिपोर्ट की थी कि उसके भतीजे धारासिंह पिता जुझारसिंह राजपुत उम्र 26 साल निवासी शेरपुर का आरोपीयो द्वारा बलपुर्वक घर मे से निकालकर अपहरण किया और फिर उसके साथ बर्बरता पर्वक लाठी एवं डण्डो से मारपीट की गई। आरोपीगण मरणासन्न धारासिंह को घर के बाहर छोड़ गए और बाद में मारपीट से आई चोट के कारण धारासिंह की मृत्यु हो गई। हिम्मतसिंह की रिपोर्ट पर से थाना पिपलौदा पर आरोपीयो 1. भोपालसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर 2. युवराजसिंह पिता भोपालसिंह राठौर, 3. राहुलसिंह पिता भोपालसिंह राठौर,4. कमलसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर 5. कान्हा उर्फ दुर्गानारायण पिता कमलसिंह और दीपकसिंह पिता घनश्यामसिंह उम्र 26 साल के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन आरोपियों में से दीपक सींग और युवराज सिंह को छोड़कर शेष आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके थे लेकिन दीपक सिंह और युवराज सिंह फरार थे। उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा द्वारा फरार उद्घोषित करते हुए इनकी गिरफ्तारी पर दो- दो हज़ार रु का इनाम भी घोषित किया गया था।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने पिपलौदा थाना प्रभारी रेखा चौधरी एवं थाना स्टाफ की विशेष टीम बनाई भी बनाई थी । इस विशेष टीम हत्या के फरार शेष 02 आऱोपीयो को शुक्रवार को लाठी डण्डो के गिरफ्तार करने मे सफलता पाई । आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी. रेखा चौधरी, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, सउनि सीताराम तेनीवार, चेनराम पाटीदार, चालक आरक्षक आशीष शर्मा,आदि की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. दीपकसिंह पिता घनश्यामसिंह उम्र 26 साल निवासी शेरपुर थाना पिपलौदा
  2. युवराजसिंह पिता राजेन्द्रसिंह उम्र 25 साल निवासी गोंदी शंकर थाना रिंगनोद

You may have missed