Triple Murder:आईजी राकेश गुप्ता ने किया क्राईम सीन का मुआयना,कहा अपराधियों के बेहद नजदीक है पुलिस
रतलाम,29 नवंबर (इ खबरटुडे)। उज्जैन रैैंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने रविवार शाम को राजीव नगर स्थित तिहरे हत्याकाण्ड के घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद उन्होने कहा कि पुलिस हत्यारों के बेहद नजदीक पंहुच गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत 25 नवंबर की रात राजीव नगर में अज्ञात बदमाशों ने गोविन्द सोलंकी.उसकी पत्नी शारदा और पुत्री दिव्या की गोली मार कर हत्या कर दी थी। एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ हत्या का यह रतलाम के इतिहास का पहला मामला है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन रैैंज के आईजी राकेश गुप्ता भी रविवार को रतलाम पंहुचे।
आईजी श्री गुप्ता ने राजीव नगर में घटनास्थल पर पंहुच कर वहां का मुआयना किया। उन्होने गोविन्द सोलंकी के घर के भीतर जाकर उन जगहों का भी मुआयना किया,जहां हत्या को अंजाम दिया गया था। इसके बाद श्री गुप्ता देवरादेवनारायण नगर मेंउस स्थान तक भी गए,जहां वारदात के बाद हत्यारों के जाने के सीसीटीवी फुटेज मिले थे।इस अवसर पर डीआईजी सुशान्त सक्सेना और एसपी गौरव तिवारी समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद थे। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद आईजी श्री गुप्ता ने इस सनसनीखेज वारदात के अनुसंधान में लगे पुलिस अधिकारियों के साथ अब तक हुई जांच की समीक्षा की और उन्हे जांच के बारे में निर्देश भी दिए।
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद वहां मौजूद मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पुलिस अपराधियों के बेहद नजदीक पंहुच गई है और उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। श्री गुप्ता ने अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इससे अपराधियों को सतर्क होने का मौका मिल सकता है।