mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

female security guard/महिला सिक्योरिटी गार्ड हेतु प्रशिक्षण 17 सितम्बर तक जारी

रतलाम,08सितंबर(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत महिला सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण 8 सितम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है जो 17 सितम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण आरसेटी संस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आरम्भ किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश अरुण श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में महिला सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यकता सभी औद्योगिक संस्थाओं, माल, सुपर मार्केट इत्यादि स्थानों पर होने लगी है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् रोजगार प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने इसके साथ ही विधिक प्रतिकर योजना के बारे में बताया कि हिंसा पीडिता को प्रतिकर राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक रविन्द्र मिश्रा द्वारा स्वागत किया गया।

आरसेटी संस्थान के डायरेक्टर ओमप्रकाश काबरा, रिजनल डायरेक्टर त्रिलोक सांखला भी उपस्थित रहे। अतिथि वक्ता आर.बी. दीक्षित द्वारा महिलाओं को सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यक भूमिका जानकारी दी गई। संचालन वन स्टाप सेन्टर की प्रशासक श्रीमती शकुन्तला मिश्रा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button