December 25, 2024

Independence Day : स्टेडियम मार्केट 53 दुकान व स्टेशनरोड के व्यापारियों ने तिरंगा फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस,मिठाईयां भी बांटी

stadium2

रतलाम,15 अगस्त(इ खबरटुडे)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी आयोजनों के साथ आम लोगों और विभिन्न संस्थाओं ने भी तिरंगा फहरा कर स्वाधीनता का जश्न मनाया। स्टेडियम मार्केट 53 दुकान के व्यापारियों ने जहां स्टेडियम मार्केट में तिरंगा फहराया तो स्टेशन रोड के व्यापारियों ने दोबत्ती घोडे के समीप तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद मिठाईयां भी बांटी गई।

स्टेडियम मार्केट 53 दुकानों के व्यापारी बन्धुओं ने आजादी के अमृत महोत्सव 75 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पूर्व और वर्तमान सैनिकों के मुख्यआतिथ्य में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिक ठाकुर अमर सिंह राठोड और वर्तमान सैनिक कृष्ण सिंह को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। अतिथियों की उपस्थिति में सभी व्यापारी बंधुओ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया। राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम मार्केट 53 दुकान के व्यापारी विजय सिह चोहान,विकास सेन,उदय बहादुर सिह, मुकेश जोशी,सुहेल काजी,यासीर अब्बासी ,एहमद मेव,तकमील भाई सुभाष नायडु,, अतुल शर्मा,सुनील मालपानी आदि उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात् आभार प्रदर्शन विजय सिह चोहान ने किया।

स्टेशन रोड व्यापारी संघ द्वारा झंडा वंदन का आयोजन काले घोड़े के पास सुबह 9:30 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील छाजेड़ व विशिष्ट अतिथि वाल्मीकि समाज से पंडित शिवपाल छपरी थे। अतिथियों ने तिरंगा फहराया और कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगो ने सस्वर राष्ट्रगान का गायन किया।
समारोह का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ। व्यापारियों ने स्टेशन रोड से गुजर रहे सभी लोगो का मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर अनिल बरमेचा व्यापारी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds