November 8, 2024

Time Limit : गणेश चतुर्थी की रात हुई पुलिस क्रूरता की मजिस्ट्रियल जांच के लिए समय सीमा तय,एक माह में पूरी की जाएगी जांच,इ खबरटुडे ने उठाया था मामला ; स्टेशनरोड टीआई पर भी गिरी गाज

रतलाम,14 सितम्बर (इ खबरटुडे)। गणेश चतुर्थी पर पुलिस द्वारा लोगों पर की गई क्रूरता और पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत के मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाने के बाद अब जांच के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। मजिस्ट्रियल जांच की समय सीमा का मामला सबसे पहले इ खबरटुडे ने उठाया था। दूसरी ओर नवागत एसपी अमित कुमार ने भी बडी कार्यवाही करते हुए कुछ थाना प्रभारियों को स्थानान्तरित किया है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाइन अटैच कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज द्वारा बुधवार 11 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर पुलिस द्वारा की गई क्रूरता के खिलाफ निकाली गई आक्रोश रैली के तत्काल बाद में कलेक्टर राजेश बाथम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन इस जांच की कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी। इ खबरटुडे ने अगले ही दिन 12 सितम्बर को “पुलिस क्रूरता की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी,लेकिन समयसीमा तय नहीं,एडीएम आरएस मण्डलोई करेंगे जांच” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था,जिसमें जांच की समयसीमा तय नहीं होने का मुद्दा उठाया गया था।

कल देर रात जिला प्रशासन द्वारा समाचार जारी कर यह बताया गया है कि विगत 7 और 8 सितम्बर की दरम्यानी रात्रि में हुए घटनाक्रम,पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और एक युवक की संदेहास्पद स्थितियों में मृत्यु की घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच एक माह में पूरी की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा जारी समाचार में कहा गया है कि दिनांक 7 सितंबर को उकाला रोड रतलाम की गणेश स्थापना समिति के चल समारोह पर पथराव तथा 7 एवं 8 सितंबर की मध्य रात्रि को मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव तथा पुलिस द्वारा बल प्रयोग एवं 9 सितंबर को श्री प्रकाश मेड़ा निवासी होमगार्ड लाइन रतलाम की संदेहास्पद मृत्यु लाठी चार्ज से उक्त घटना के संबंध में परिस्थितियों तथा जन आक्रोश को देखते हुए घटना की जांच हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आर एस मंडलोई जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जांच के बिंदु निम्नानुसार रहेंगे। इसके अंतर्गत 7 सितंबर को पथराव की घटना तथा 7 एवं 8 सितंबर की मध्य रात्रि मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव एवं बल प्रयोग की घटना किन परिस्थितियों में हुई और उसके क्या कारण है? दिनांक 7 एवं 8 सितंबर के मध्य रात्रि को पथराव एवं बल प्रयोग की घटना के लिए कौन-कौन उत्तरदाई है? क्या पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया अथवा नहीं और क्या पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज एवं अभद्र व्यवहार किया गया है? उक्त के लिए कौन-कौन उत्तरदाई है? क्या दिनांक 9 सितंबर को श्री प्रकाश मेड़ा की मृत्यु संदेहास्पद थी और मृत्यु का कारण क्या था? श्री प्रकाश मेड़ा की मृत्यु के लिए कौन उत्तरदाई है? इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनरावृति नहीं हो इस हेतु सुझाव इसके अलावा अन्य सुसंगत बिंदु जो जांच अधिकारी उचित समझता हो। जांच अधिकारी उक्त जांच उपरांत एक माह की समय अवधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

नवागत एसपी अमित कुमार ने कुछ पुलिस अधिकारियो के पदभार में परिवर्तन किया है। गणेश चतुर्थी की रात स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुई घटनाओ को देखते हुए स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक को लाइन अटैच कर दिया गया है उनके स्थान पर औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को टीआई बनाया गया है। इसके अलावा सूखेड़ा चौकी प्रभारी विष्णुदयाल जोशी को औद्योगिक क्षेत्र थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रकाश गडरिया को रक्षित केन्द्र से प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम बनाया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds