December 24, 2024

Three young men raped/रतलाम: युवती को धमका कर तीन नाबालिगो ने किया दुष्कर्म ,आरोपी फ़रार

rape

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले में बलात्कार के मामले लगातार सामने आ रहे है। बलात्कार के अपराध में जहां कानून काफ़ी सख्त कर दिए गये है। उसके बावजूद ऐसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों में क़ानून का कोई भय नहीं है। रतलाम जिले में बीते 7 दिनों में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो युवती से बलात्कार के मामले सामने आ चुके है।

जानकारी के अनुसार सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदिना के तीन नाबालिगो के खिलाफ गांव की एक युवती से बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। उक्त घटना में शामिल आरोपी किशोर पिता फतेलाला निवासी बोदिना ,शिवा पिता शांतिलाल गोयल निवासी बोदिना तथा करण पिता किशोर निवासी बोदिना फ़रार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने योजनबंध तरीके से बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। मामले फ़रार आरोपी किशोर ने युवती को घर में अकेला पाकर बलात्कार किया। जिसके बाद दूसरे आरोपी शिवा ने बलात्कार की बात गांव वालो बताने की धमकी देते दूसरी बार युवती से बलात्कार किया,वही इस विषय में पहले जानकारी रखने वाले आरोपी करण ने दोनों आरोपियों द्वारा किये गये बलात्कार की बात सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए युवती से तीसरी बार बलात्कार किया।

उक्त घटना के बाद युवती काफी घबरा गई। कुछ दिन बाद युवती ने हिम्मत कर अपने परिजनों को उक्त मामले की जानकारी दी। जिसके बाद युवती और उसके परिजन सैलाना थाने पहुंचे और आरोपीयो की करतूत पुलिस को बताई। पुलिस ने नाबालिग युवती की शिकायत पर तीनो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ धारा 376,354 तथा 450,506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है । वही मामले में फ़रार चल रहे तीनो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds