May 3, 2024

Big accident in gujarat/दर्दनाक हादसा: डंपर ने 20 लोगों को कुचला, राजस्थान के रहने वाले 15 लोगों की मौके पर मौत

सूरत ,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। गुजरात के सूरत में भीषण सड़क हासदा हुआ है। यहां के कोसांबा में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।

हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को हालत गंभीर में अस्पताल ले जाया गया। सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया।

10 मृतकों की पहचान
इनके नाम सफेसा फ्यूसय, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा और चढ़ा बाल हैं। हादसे में 2 साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हुई है। वहीं 6 महीने की बच्ची की जान बच गई। वह मां-पिता के साथ सो रही थी। हादसे के बाद लाशों के ढेर के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के मां-पिता की मौत हो गई।

मृतकों में शामिल राकेश रूपचंद हादसे वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक दुकान में काम करता था। वह हर दिन दुकान के पास एक केबिन में सोता था, लेकिन सोमवार को केबिन में सोने के बजाय मजदूरों के साथ फुटपाथ पर ही सो गया और डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। डंपर की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड भी टूट गए।

ट्रैक्टर से टकराकर डंपर बेकाबू हो गया
पुलिस ने बताया कि डंपर गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद डंपर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद राजू ने बताया- मैं हादसे वाली जगह से थोड़ी दूर स्थित फुटपाथ पर सो रहा था। डंपर ने एक गुमटी को टक्कर मारी। तेज आवाज से मेरी नींद खुल गई। मैंने देखा एक डंपर थोड़ी दूर पर ही सो रहे लोगों पर चढ़ गया। इनमें कई लोगों की मौत हो चुकी थी। जो घायल थे उनके शरीर से खून बह रहा था। चारों तरफ चीख-पुकार मची थी। पुलिस घायलों को अस्पताल ले आई। अस्पताल में भर्ती 6 लोगों की हालत गंभीर है।

मोदी ने संवेदना जताई, मदद का ऐलान किया
प्रधानमंत्री ने कहा है कि घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds