January 24, 2025

रतलाम / जावरा / सर्राफा बाजार में हुई तीन चोरीयो का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार, माल बरामद

police thief

रतलाम,08 मार्च(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर स्थित सर्राफा बाजार में करीब 15 दिन पहले हुई तीन चोरीयो के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अज्ञात आरोपियों ने गारमेन्टस, किराना व सराफा दुकानदार को अपना निशाना बनाया था। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार है। गिरफ्त आरोपी से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24.02.2024 को फरियादी सचिन पिता प्रकाशचन्दज सघनी जाति जैन उम्र 47 साल निवासी जवाहर नगर जावरा ने रिपोर्ट कि है कि मेरी कपड़े की दुकान सराफा चौक के पास रानी साहेबा गारमेन्टस एवं गेरी पडौसी दुकानदार मुस्तफा पिता खोजेमा बोहरा तथा किराना व सराफा व्यापारी भुपेन्द्र पावेचा की दूकान पर दिनाक 23.02.2024 के रात्री में कोई अज्ञात बदमाश छत पर चढ़कर छत पर लगे दरवाजा तोडकर तीनो दुकानों के गल्ले में रखे कुल नगदी करीबन 46,500 रुपये तथा रेडीमेड गारमेंट से विमल के झोलो में रेडीमेड कपडे चुराकर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के केन्द्र बिन्दु सराफा मे बनी दुकानों में चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर ने टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से बीते दिन गुरुवार को चोरी में लिप्त आरोपी सानिया उर्फ शांतिलाल पिता गोपाल मईडा उम्र 32 साल निवासी बडवी थाना कोतवाली बांसवाडा को बांसवाडा से गिरफ्तार किया गया।

वारदात में चोरी गया सामान मे से दो दुकानो का कुल नगदी एवं एक दुकान का कुछ नगदी कुल 15000 रुपये एवं घटना में चोरी गये रेडीमेट गार्मेंटस के कपड़ो को आरोपी से जब्त किया गया। चोरी में उपयोग वाहन RJ 29 UA 6287 किमती करीबन 10 लाख रुपये को फार्मल जप्त किया गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी गुडिया उर्फ प्रवीण पिता तोलिया मईडा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपड़वा थाना कोतवाली बांसवाडा दाहोद जैल में घटना कारित करने के उपरांत पूर्व के चोरी के प्रकरण में पकडे जाने से बंद है। एवं अन्य दो फरार आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी के रतलाम जिले, इंदोर जिले एवं अन्य राज्यो मे पूर्व के चोरी के प्रकरण है। जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी – सानिया उर्फ शांतिलाल पिता गोपाल मईडा उम्र 32 साल निवासी बडवी थाना कोतवाली बांसवाडा को बांसवाडा

फरार आरोपी – 1. उदिया उर्फ उदयलाल पिता कचरुलाल जाति चरपोटा ग्राम जरी थाना मुंगडा जिला बांसवाडा राजस्थान

  1. बापुलाल पिता खुबर निवासी सेवना थाना कोतवाली बांसवाडा राजस्थान

जब्त मशरूका – नगदी कुल 15000 रुपये एवं घटना में चोरी गये रेडीमेट गार्मेंटस के कपडे, घटना में प्रयुक्त वाहन किमती करीबन 10 लाख रुपये

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उपनिरी रामनारायणसिह, सउनि दशरथ माली, सउनि नन्दकिशोर बैरागी आरक्षक नितिन सक्सेना, रामप्रसाद मीणा, लक्ष्मण नागदा, अभय चोहान, जीवन विश्वकर्मा, सोनपाल, दीपक यादव, महेन्द्रसिंह तथा सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है।

You may have missed