suspected terrorist/जयपुर को दहलाने की साजिश का रतलाम कनेक्शन:रतलाम में हिंदू नेताओ की हत्या करने तीन संदिग्ध आतंकी आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार E Khabar Today
January 13, 2025

suspected terrorist/जयपुर को दहलाने की साजिश का रतलाम कनेक्शन:रतलाम में हिंदू नेताओ की हत्या करने तीन संदिग्ध आतंकी आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार

police_1_5653017_835x547-m

तलाम/जयपुर ,31 मार्च(इ खबर टुडे)।मध्यप्रदेश के रतलाम में हिंदू नेता कपिल राठौर व तरूण सांखला की हत्या करने वाले तीन संदिग्ध जयपुर में धमाके करने की साजिश रच रहे आतंकियों को जयपुर और चित्तौड़गढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दस किलो आरडीएक्स और बम बनाने में उपयोग किया जाने वाला टाइमर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपित मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं और इनके आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है, हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।

हिंदूवादी नेताओं की हत्या की थी
बता दे कि चरमपंथियों ने रतलाम में हिंदू वादी नेता कपिल राठौर की महू रोड स्थित बस स्टैंड पर हत्या गोली मारकर की थी। इसके बाद से इनके नाम चर्चा में आए थे व यह आरोपी बने थे। इसी प्रकार तरूण सांखला की भी हत्या इनके द्वारा ही की गई थी। अब बम बनाने की सामग्री व आरडीएक्स के साथ इनके पकड़े जाने से देश विरोधी विचारों का खुलासा हो गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में जयपुर और चित्तौड़गढ़ की पुलिस संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान मध्य प्रदेश से आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की गई।जिसमें तीन युवक जुबेर,अल्तमस और सैफुल्ला रतलाम के रहने वाले सवार थे, पुलिस की पूछताछ से तीनों युवक डर गए। जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो पुलिस को बम बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री मिली।

हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में तीनों युवकों के संदिग्ध आतंकवादी होने का पता चला। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम देने की साजिश रची थी। जिसमें उसके अन्य दोस्त भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और करीब 10 किलो आरडीएक्स बरामद किया है।

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये निम्बाहेड़ा में बम बनाकर जयपुर में तीन जगह ब्लास्ट करने के लिए दूसरे गिरोह को देने वाला थे। लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए। उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीमें उससे पूछताछ में जुटी हैं। पुलिस को इनके आतंकी संगठन से जुड़े होने के बारे में पता चल गया है, लेकिन इसका खुलासा होना बाकी है। एटीएस प्रभारी आइपीएस अशोक राठौड़ के मुताबिक इस बारे में पूरा खुलासा गुरुवार दोपहर बाद किया जाएगा। फिलहाल इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है कि वे बम बनाने के लिए सामग्री कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे, वह किस आतंकवादी संगठन से संबंधित है?

You may have missed