स्वरोजगार दिवस मेला 27 अगस्त को:हजारों की संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा
रतलाम,26अगस्त(इ खबर टुडे)।स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में 27 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार दिवस मेला आयोजन हेतु कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों की बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिले के लगभग 40 हजार हितग्राही शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाएंगे। उनको रोजगार स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति तथा वितरण होगा। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हजारों की संख्या में हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे।
बैठक में कलेक्टर ने रोजगार दिवस आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक संबंधित विभाग अपने हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए फोकस करें। बैंकों से निरंतर संपर्क करते हुए हितग्राही प्रकरणों को स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया में लावे।
बैठक में बताया गया कि लगभग 40 हजार हितग्राहियों को कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर निगम मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 5 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखें।