January 11, 2025

पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत से मचा हड़कंप, दुल्हन ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर गंभीर आरोप

costdi

गुना,15 जुलाई (इ खबर टुडे)। गुना जिले में एक पारदी युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है, जिसने हंगामा खड़ा कर दिया है। युवक और उसके चाचा को एक डकैती के मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। युवक की शादी रविवार को होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद में उसकी मौत की खबर आई। इस घटना ने समाज में आक्रोश भड़का दिया, और युवक की होने वाली दुल्हन ने आत्मदाह की कोशिश की।

बीलाखेड़ी के निवासी देवा पारदी की बरात गांव से गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क पर जानी थी। शाम 4.30 बजे पुलिस गांव में पहुंची और बरात जाने वाले ट्रैक्टर पर ही देवा और उसके चाचा गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोग भी पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी की बरामदगी के संबंध में उन्हें लाया गया है। देर रात सूचना मिली कि देवा की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है।

देवा के परिवार में शादी की रस्में चल रही थीं। देवा के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी, और बारात की तैयारियां हो रही थीं। देवा की दुल्हन भी तैयार थी और बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन देर रात देवा की मौत की खबर ने सब कुछ बदल दिया। इस घटना ने समाज और पुलिस के बीच तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि इस दुखद घटना के सभी पहलुओं का खुलासा होगा।

अस्पताल में हंगामा
जब देवा की मौत की खबर अस्पताल पहुंची, तो उसकी होने वाली दुल्हन और चाची ने आत्मदाह की कोशिश की। दुल्हन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। थोड़ी देर बाद चाची सूरज बाई ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिसमें एसडीओपी युवराज सिंह के हाथ की अंगुलियां झुलस गईं। पुलिस और महिलाओं के बीच कई बार धक्का-मुक्की भी हुई।

पुलिस का बयान
एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि देवा पारदी और गंगाराम पारदी को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। चोरी हुए सामान की रिकवरी के लिए उन्हें रविवार शाम को ले जाया जा रहा था, जब देवा के सीने में दर्द उठा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

You may have missed