January 23, 2025

Heavy Rain : इंदौर,रतलाम, भोपाल सहित मप्र के कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश होने की आशंका,एक सप्‍ताह तक रहेगा यह सिलसिला

barish rtm

भोपाल/रतलाम,15 सितंबर(इ खबर टुडे)। गहरा कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश में आ गया है। मानसून द्रोणिका भी इस मौसम प्रणाली से होकर जा रही है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के रतलाम सहित कई जिलों में भारी बार‍िश होने की संभावना है।इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बार‍िश भी हो सकती है। रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में मध्य स्तर की बार‍िश होने के आसार हैं।

एक सप्‍ताह तक रहेगा यह सिलसिला
रुक-रुककर बार‍िश का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रह सकता है। उधर, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पचमढ़ी में 146 मिमी यानी करीब छह इंच वर्षा हुई है, जो कि नौ घंटे में दर्ज की है।

बैतूल में 89, नर्मदापुरम में 87, सिवनी में 65, छिंदवाड़ा में 55, भोपाल में 47, नरसिंहपुर में 38, रायसेन में 28, सागर में 27, इंदौर में 12, जबलपुर में 10.2, मलाजखंड एवं रतलाम में 10, सतना एवं सीधी में आठ, रीवा में सात, दमोह में छह, खंडवा में पांच, मंडला में चार, खजुराहो में 1.2, उज्जैन में एक, धार में 0.5, गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। धान की फसल के लिए बार‍िश अमृत बन गई है।

कृषि विज्ञानियों ने दी ये सलाह
उधर, कृषि विज्ञानियों ने किसानों से खेतों में पानी के निकास की व्यवस्था करने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में पूर्वी मप्र पर सक्रिय हो गया है।

मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा से पूर्वी मप्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर संबलपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है

You may have missed