December 23, 2024

रतलाम/ murder /अंधे कत्ल का हुआ खुलासा,आरोपी ने शारीरिक सम्बंध बनाने के बाद की थी महिला की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

police

तलाम,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के सरवन थाना क्षेत्र के जंगलों में छ: दिनों पहले क्षतविक्षत अवस्था में मिली एक महिला की लाश की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। विवाहित महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। हत्यारे प्रेमी ने पहले तो मृतिका के साथ संभोग किया और फिर विवाद होने पर उसकी नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मामले में मृतिका एवं आरोपी अज्ञात होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. इन्द्रजीतबाकलवारके नेतृत्व मेअनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना संदीप कुमार निंगवाल, थाना प्रभारी सरवन एव थाना प्रभारी बाजना की टीम का गठन कर अज्ञात मृतिका महिला का पता लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यवाही लगी टीम द्वारा अज्ञात महिला की पहचान हेतु हुलिये व मृतिका के फोटो व शरीर में उपस्थित कपड़ो व आभूषणो के आधार पर मीडिया,सोश्ल मीडिया,watsaap ग्रुप्स में जानकारी साझा कर अज्ञात महिला को ज्ञात करने का प्रयास किया साथ ही वैज्ञानिक विधाओ एवं CCTNS पोर्टल में तलाश करने के साथ साथ फोटो के हुलिये के आधार पर आसपास के इलाको में पूछताछ प्रारम्भ की जो कई प्रयासो के बाद उक्त अज्ञात मृतक महिला की शिनाख्त चम्पाबाई पति गिरधारीमईडा उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुण्डालघाटा थाना दानपुर जिला बासवाडा राजस्थान के रूप में हुई ।

जहां अज्ञात मृतिका की शिनाख्त होने के उपरांत पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी की तलाश प्रारम्भ की। वही कई गवाहो से पूछताछ उपरांत पुलिस को मृतिका चम्पा बाई का प्रेम संबंध नारायण पिता उदियामईडा जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोरदा थाना सरवन से होना ज्ञात हुआ, व पुलिस जांच में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर भी मृतिका का आरोपी नारायण से संपर्क व बातचीत होना सिद्ध होने पर एवं मृतिका के आभूषण व मृतिका के मोबाइल के टूटे हुए टुकड़े आरोपी के कब्जे से जप्त होने पर आरोपी सख्ती से पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी ने ऐसे दिया वारदात का अंजाम
22 अक्टूबर को आरोपी नारायणमृतिकाचम्पाबाई को अपने साथ अपनी मोटर सायकल से घेडीतेजपुर से घटना स्थल बोरदाकुण्डालपाड़ा के जंगल लेकर आय तथा शारीरिक सम्बंध स्थापित करने के उपरांत मृतिका द्वारा आरोपी से उसकी पत्नी बनकर घर पर रहने का दबाव बनाने पर विवाद होने पर आरोपी नारायण द्वारा मृतिका के सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनसनीखेज हत्या करने का मुख्य उद्देश्य आरोपी नारायण मईडा तथा मृतिका चम्पाबाई का पिछले दो माह से आपस मे प्रेम प्रसंग होने तथा दोनो आपस में लगातार मिलते जुलते रहे थे । मृतिकाचम्पा बाई द्वारा आरोपी नारायण के साथ उसकी पत्नी बनकर घर पर रहने का दबाव बनाने पर आरोपी द्वारा मृतिका को पत्नि बनाकर ना रखते हुए ऐसे ही अवैध सम्बंध बनाये रखने हेतु दवाब बनाया गया, जिससे मृतिका चम्पा राजी नहीं थी । इसी बात के विवाद को लेकर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी नारायण पिता उदियामईडा जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोरदा थाना सरवन के पास से पुलिस को मृतिका के मोबाइल के टुकड़े ,मृतिका के गहने चाँदी की पायल व कमर बंद ,आरोपी के खून भरे कपड़े ,आरोपी का मोबाइल मिला है।

मामले के खुलासे में इन लोगो की सरहानीय भूमिका रही
अंधे कत्ल के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी में अतुल मित्तल, वैज्ञानिक अधिकारी FSL युनिटरतलाम, संदीप कुमार निगवाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना जिला रतलाम, निरीक्षक आनंद भाबोरथाना प्रभारी सरवन, निरीक्षक रेवलसिंह बरडे थाना प्रभारी बाजना,उनि आनंद बागवान,उनि अलकेश सिंगाड,प्र.आर. 136 कोदरसिंहचारेल, कार्यवाहक प्र. आर. 228 शैलेन्द्रसिहसोलंकी, कार्यवाहक प्र. आर. 334 रघुवीरसिंहशक्तावत,कार्यवाहक प्र. आर. 671 विजय झोडिया,कार्यवक प्र.आर. 243 राजेन्द्र कुमार पानेरी,आर. 752 तुफानभुरीया,आर 68 चन्दरमार्को,आर. 1058 पुष्कर धाकड,आर. 218 विपुलभावसार,आर. 1060 भरत जाट,आर. 960 विजयसिंहमण्डलोई सैनिक 173 विश्राम निनामाकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हेपुरुसकृत किया जावेगा ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds