main

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने PCS 2024 प्रीलिम्स रिजल्ट किया जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने PCS 2024 प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने 25 दिसंबर को आंसर-की जारी की थी और कैंडिडेट्स 31 दिसंबर, 2024 तक आंसर-की को चैलेंज कर सकते थे।

15,066 कैंडिडेट्स सफल हुए

इसमें 15,066 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। ये परीक्षा 947 पदों के लिए ली गई थी। परीक्षा में कुल 5,76,154 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। पहले सत्र में 2,43,111 और दूसरे सत्र में 2,41,359 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। मेन्स के लिए नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर UPPSC PCS आंसर की 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • फाइनल रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।

UPPSC PCS 2025 के लिए आवेदन शुरू; 200 पदों पर भर्ती

UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच हुई थी। ये परीक्षा 75 जिलों में हुई थी।

Related Articles

Back to top button