main

जुड़वां बच्चों को मिला जीवनदान कविता बहादुर के घर लौट आई खुशी

रतलाम,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)।ग्राम झिरीनारा (खाचरौद) निवासी कविता पति बहादुर ने 26 फरवरी 2025 को जिला चिकित्सालय रतलाम में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।

बच्चों का जन्म 29 सप्ताह में समय पूर्व हुआ जिसके कारण दोनों बच्चों को अत्यधिक कम वजन, शाक एवं सांस लेने के समस्या के साथ नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया। भर्ती के समय एक शिशु का वजन मात्र 960 ग्राम तथा दूसरे शिशु का वजन 1200 था।

नवजात शिशुओं का सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर के मार्गदर्शन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी. सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में एसएनसीयु की टीम के डा. अरविन्द परमार, डा. सोनू कुशवाह, डा. रोहित पाटीदार एवं नर्सिंग आफिसर सुश्री भारती गेहलोत द्वारा फेसिलिटि बेस्ड नियोनेटल केयर अनुसार उपचार किया गया।

बच्चों को भर्ती करके आक्सीजन प्रदान किया गया। इनमें से एक शिशु की स्थिति अत्यन्त गंभीर थी। बच्चों के खून की जांच एवं अन्य आवश्यक जांच कराने के उपरांत कंगारु मदर केयर देखभाल दी गई। साथ ही अगले दिन माँ का दूध पिलाना शुरू किया गया।

लगभग 28 दिनों तक शिशु एसएनसीयू मे भर्ती रहे, उचित उपचार एवं स्वास्थ्य देखभाल के कारण माँ दूध पिलाने में सक्षम हुई तथा बच्चों के वजन में उल्लेखनीय वृद्धि होकर डिस्चार्ज के समय एक बच्चे का वनज 1420 ग्राम तथा दूसरे का वजन 1490 ग्राम हो गया।

बच्चों के स्टेबल होने के उपरांत एसएनसीयू से डिस्चार्ज किया गया। बच्चों के परिजनों ने जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों तथा स्टाफ सहित म.प्र. शासन का आभार व्यक्त किया।

Back to top button