करीब दो महीने पहले पटेल मोटर्स एवं टाटा शोरूम में चोरी करने वाला तीसरा फरार आरोपी भी गिरफ्तार,चोरी के रूपये बरामद

रतलाम,28 मार्च (इ खबर टुडे)। शहर के जावरा रोड पर करीब दो महीने पहले पटेल मोटर्स और टाटा शो रूम में हुई चोरी के तीसरे फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए रूपये भी बरामद कर लिए है। चोरी में शामिल रहे दो आरोपी पहले ही पकडे जा चुके है।
एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले की विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 11जनवरी 25 को अज्ञात चोरो ने पटेल मोटर्स के केश रखने की तिजोरी का टाला तोड़ कर उसमें रखें 7 लाख 84,586 रुपए चुरा लिए थे। इसके बाद चोरो ने पास के टाटा शोरूम मैं भी चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने चोरी की इस वारदात का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से अज्ञात चोरों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई थी । टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें तीन बदमाश मुंह बांधकर घटना घटित करते हुए दिखाई दिए । सीसीटीवी कैमरे के दिखे संदिग्ध आरोपियों को ट्रैक किया गया। इस संबंध में थाना टीम के द्वारा करीब 350 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।
सीसीटीवी फुटेज तथा पुलिस के मुखबीर तंत्र से जानकारी मिली कि उक्त घटना में करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार, राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा तथा मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात के द्वारा घटना घटित करने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम द्वारा आरोपी करण जादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करते उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना पूर्व मोबाइल बंद कर आने की जानकारी दी गई।
उसके उपरांत आरोपी राज जादव को भी गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया वह पुलिस रिमांड के दौरान आरोपीगणों के कब्जे से 35,000 रुपए जप्त किए गए हैं। फरार आरोपी मुरली उर्फ एलेक्स पिता मनोहर पंवार जाति बेलदार उम्र 24 साल निवासी 05 संजान रोड गौकुलधाम पीठा फलिया उमरगांव हाल मुकाम 501 आपेक्ष होरिजोन संजान रोड उमरगाम थाना उमरगाम जिला वलसाड (गुजरात) को दिनांक 25.3.205 को गिरफ्तार कर चोरी गये नगदी मश्रुका (रूपयो) मे से आरोपी के हिस्से मे आये रूपयो मे से बचे नगदी 76,300/- रूपये बरामद किये गये। आरोपी मुरली उर्फ एलेक्स को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी
- मुरली उर्फ एलेक्स पिता मनोहर पंवार जाति बेलदार उम्र 24 साल निवासी 05 संजान रोड गौकुलधाम पीठा फलिया उमरगांव हाल मुकाम 501 आपेक्ष होरिजोन संजान रोड उमरगाम थाना उमरगाम जिला वलसाड (गुजरात)
पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी
- करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा
- राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा
आपराधिक रिकार्ड – मुरली उर्फ एलेक्स के विरूद्ध थाना उमरगाम जिला वलसाड मे 06 अपराध (अपहरण, मारपीट, नकबजनी), रत्नागिरी महाराष्ट मे 01 (नकबजनी) अपराध पंजीबद्ध है ।
महत्वपूर्ण भूमिका– उनि ध्यानसिंह सोलंकी, प्र.आर. नीरज त्यागी, आरक्षक पवन की आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सराहनीय भूमिका– निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दशरथ माली, प्र.आर. धीरज गावडे, प्र.आर. रितेश पाटीदार, आरक्षक राकेश प्रजापति, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक कपिल, व सायबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।