बरबड रोड स्थित दुकान पर हुई चोरी का मात्र पांच दिनों में पर्दाफाश,तीन आरोपी गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद
रतलाम,15 अप्रैल (इ खबर टुडे)। बरबड रोड स्थित एक बिल्डिंग मडेरियल की दुकान का शटर उचकाकर की गई चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने मात्र पांच दिनों में कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बरबड रोड स्थित दादूधाम आश्रम पर बिल्डिंग मटैरियल की दुकान चलाने वाले फरियादी राजेन्द्र पिता शांंंंतिलाल जाट विगत 10 अप्रैल की रात करीब साढे नौ बजे दुकान बन्द करके घर गए थे। अगले दिन 11 अप्रैल को दुकान पर काम करने वाला शिवनारायण पिता रामचन्द्र जाट सुबह करीब साढे छ: बजे जब दुकान पर पंहुचा तो उसने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा। उसने तुरंत इस बात की सूचना दुकान मालिक राजेश जाट को दी। चोरी की सूचना मिलते ही राजेश जाट दुकान पर पंहुचे और उन्होने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखने पर पता चला कि चोर दुकान में रखा एक पुराना लैपटाप और कुछ नगदी रुपए चुरा कर ले गए है।
राजेश जाट ने तत्काल औद्योगिक क्षेत्र थाने को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की। मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बंजली निवासी संदेही दीपक उर्फ बादल मईडा 24 को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसने बताया कि इस वारदात में उसके साथ राहूल पिता गुड्डु मचार 19 और अजय पिता सुरेश प्रजापत 20 नि.बंजली भी शामिल थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चुराया गया लैपटाप और दो सीसीटीवी कैमरे बरामद कर लिए है।
आरोपीगणो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गये माल को जप्त करने मे थाना प्रभारी थाना औ. क्षेत्र निरी. राजेन्द्र वर्मा, विवेचक सउनि सुनीलसिंह सिसोदिया थाना औ.क्षेत्र रतलाम एंव आर 788 दीपकसिंह, आर 974 शोभाराम शर्मा, आर 371 नरेन्द्रसिंह पावरा, सैनिक 1032 आनन्दसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।