mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

TheKeralaStory: ‘द केरल स्टोरी’ के टीम मेंबर को मुंबई में मिली धमकी, ‘कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया’ पुलिस जांच में जुटी

मुंबई, 09मई(इ खबर टुडे)। धर्मांतरण और युवतियों को जिहाद में धकेलने पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद जारी है। ताजा खबर यह है कि फिल्म से जुड़े एक सदस्य को मुंबई में जान से मारने की धमकी मिली है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, द केरल स्टोरी फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक को अनजान नंबर से मैसेज मिला ‘घर से अकेले बाहर नहीं निकलना है और उन्होंने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया।’ पुलिस ने उस सदस्य को सुरक्षा प्रदान की लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई क्योंकि उन्हें अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सभी सिनेमा हाल मालिकों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने का आदेश दिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस फिल्म में दिखाए गए सभी दृश्य राज्य की शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने इस फिल्म का प्रदर्शन सात मई से रोक दिया है। तमिलनाडु थिएटर एंड मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम सुब्रमण्यम ने कहा कि कुछ मल्टीप्लेक्स ने फिल्म दिखाई लेकिन खराब कमाई के कारण अब फिल्म न दिखाने का फैसला किया है।
द केरल स्टोरी राज्य की उन महिलाओं की कहानी है जिनका कथित तौर पर धर्मांतरण किया गया और आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है।

Related Articles

Back to top button