प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता की मेहनत से पूरा होगा “अब की बार – 400 पार” का लक्ष्य – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
अंबेडकर मंडल के विभिन्न बूथों की बैठकों में दिलाया संकल्प
रतलाम, 0 1 अप्रैल(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में “अब की बार – 400 पार” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर 370 मत बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह आसानी से पूरा हो सके उसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने सोमवार को अंबेडकर मंडल के 8 वार्डों के 45 बूथों की अलग-अलग बैठक ली और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने का संकल्प दिलाया।
बैठक के दौरान जिला संगठन प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, विधानसभा सहसंयोजक प्रहलाद राठौड़, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, मंडल महामंत्री सुबेंद्रसिंह गुर्जर, लोकेश जायसवाल सहित वार्ड पार्षद, वार्ड संयोजक एवं सभी बूथों के त्रिदेव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।