December 23, 2024

AYUSH department : सार्थक ऐप के विरोध में आयुष विभाग के अमले ने दिया ज्ञापन

anil ji mehta

रतल‍ाम,14 जनवरी (इ ख़बर टुडे)। आयुष विभाग में सार्थक एप के द्वारा उपस्थिति देने का विरोध पूरे मध्यप्रदेश में हो रहा है, इसी कड़ी में आज म.प्र. आयुर्वेद एवं होम्योपैथी कर्मचारी संघ ने सार्थक ऐप का विरोध करते हुए ज्ञापन दिया।

प्रांतीय सचिव अनिल मेहता ने बताया कि प्रदेश मे आयुष विभाग के अन्तर्गत अधिकांश पद रिक्त होकर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी संस्थाओं को संचालित कर रहे है. अल्प वेतन मे उन्हे मोबाईल खरीदना पडेगा ओर इंटरनेट चालू रखने के लिये सतत रिचार्ज करवाना होगा। जिसका अतिरिक्‍त खर्च करना पडेगा, आयुष विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में दिन-रात सेवाएं दी हे, विभाग को राष्ट्रीय स्तर का पूरस्कार दिलवाया, व उत्कृष्ट कार्य किया , अनेक ग्रामीण क्षैत्र मे नेटवर्क की भी समस्या रहती है। जिसके कारण एप के माध्यम से उपस्थिति देना संभव नही हे।

सार्थक एप का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिला आयुष कार्यालय रतलाम पहुंचकर जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराजसिंह चौहान को माननीय मुख्यमंत्री, आयुष मंत्री, प्रमुख सचिव, आयुक्त संचालनालय आयुष भोपाल,संभागीय आयुष अधिकारी उज्जैन के नाम से प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार बोरिया, प्रांतीय सचिव अनिल मेहता कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, सदस्य कमलेश सेन ने ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर डॉ.रघुवंशप्रसाद द्विवेदी,डॉ.इ्तेखाब मंसूरी,डॉ.सुरेश भुरा,डॉ.रवि कलाल,श्री प्रमोद पाठक,ज्योति पाटिल,बालूसिंह मोरी, लक्ष्मीनारायण चौहान,शमिम कुरेशी,कविता चोहान,कमलेश सिसोदिया,चतुरपाल परमार,गिरधारिलाल कुमावत,राजेन्द्र मिक्चरवाल, आदि की मौजूदगी रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds