Honda CBR150R:पावरफुल इंजन व शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR150R

Honda CBR150R:होंडा ने अपनी नई Honda CBR150R बाइक को मलेशिया में जांच कर दिया है। इस बाइक की परफोर्मेंस शानदार और बेहतरीन है। इसे नए कलकर होंडा ट्राईकलर और सिल्वर में लांच किया गया है। इसकी ताकत बेजोड़ है तथा शानदार फीचर्स के साथ यह ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में काफी आगे आ सकती है। नया कलर होने के कारण इसकी कीमत में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
नई Honda CBR150R का डिजाइन काफी बेहतरीन है। इस बाइक में कुछ अपडेट भी दिए गए हैं, इसी कारण इसकी कीमत में दो हजार रुपये का इजाफा किया गया है। कलर के हिसाब से भी यह बाइक अपने आपको दूसरी बाइकों से अलग करती है। इस बाइक में साइड फेयरिंग और फ्लूज टेंक पर दिए गए अलग रंग इसको और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इसका शानदार लुक बनाने के लिए यूएसडी फोर्क को गोल्ड फिनिश दिया गया है ताकि यह ग्राहकों को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित कर सके। इसमें लाल रंग को प्रमुखता दी गई है।
कुछ नए बदलाव
होंडी की पहली बाइक CBR1000RR-R, CBR650R, और CBR250RR से प्रेरित करते हुए यह नया मॉडल Honda CBR150R बनाया गया है। पिछली बाइकों की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। पहली वाली बाइकों के बराबर ही इसका इंजन है। इसमें बदलाव के लिए आक्रामक फ्रंट फेसिया, दोनों एलईडी हेडलाइट और शार्प डीआरएलएस, फ्रंट काउल, माउंटेन स्टाइलिश रियर व्यू मिरर, सकल्पेटेड फ्यूल टेंक, िस्ल्प्ट सीट्स, अपस्वेष्ट एग्जास्ट सिस्टम से लैस किया गया है। इसी कारण यह बाइक पहले वाली बाइक से कुछ अलग दिखाई दे रही है। इसके अलावा इस बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, माई मेप प्रोग्राम के तहत पांच स्टार रेटिंग, फुल डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। इस पैनल पावर में कई तरह की जानकारियां भी दी गई हैं। इसके इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंजन की पहले वाली ही पावर
Honda CBR150R का इंजन पहली वाली बाइकों के बराबर ही है। इसमें वही पुराना 149.2 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में भी छह स्पीड गियरबॉक्स लगा है। यह इंजन 16.09 एचपी की पावर और 13.7 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसका नया लिक्विड कूलिंग सिस्टम इंजन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है। इस बाइक में रियर ट्यूबलैस टायर, डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम भी मिलता है। इसकी सीट की ऊंचाई 788 मिलीमीटर है और कर्ब वेट 137 किलोग्राम है, जोकि एक स्मार्ट बाइक में होने चाहिएं। सभी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को लांच किया गया है।