December 24, 2024

The grand campaign/रॉयल हॉस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का दुसरा शिविर हुआ सम्पन्न

IMG-20221121-WA0017

रतलाम, 21नवंबर(इ खबर टुडे)। रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी द्वारा दिलीप नगर में आयोजित शिविर में बजरंग नगर, अर्जुन नगर, करमंदी और आसपास के निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार तीन घन्टे के शिविर में 209 रहवासियों का तीन डॉक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित् चिकित्सकों द्वारा करवाया।

इस चिकित्सा शिविर में रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. शमशूलहक, डॉ. सी.पी. जोशी एवं महिला चिकित्सक डॉ नेहा सिंह परमार ने परामर्श प्रदान किया। शिविर में मरीजों निःशुल्क दवाईयाँँ वितरीत की गई।

शिविर में वार्ड 28, दिलीप नगर की पार्षद श्रीमती माया कपिल पांचाल उपस्थित रही। श्रीमती पांचाल ने इस शिविर के लिये रॉयल हॉस्पिटल के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया व डॉयरेक्टर एवं उनकी प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।

शिविर के सफल संचालन में दिलीप नगर निवासी रमेश चन्द्रजी का सहयोग रहा।आयोजित शिविर में रॉयल हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ दिनेश राजपुरोहित, मार्केटिंग मेनेजर संजीत परिहार, सिस्टर सरोज यादव, सिस्टर करूणा डामोर, सिस्टर उर्मिला पाटीदार, ड्रैसर कृष्णा शर्मा, कम्पाउण्डर जगदीश परमार आदि सहयोग के लिए उपस्थित रहें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds