कारोबार

Pixel 9a फोन दे रहा iPhone 16e को टक्कर, दोनों की फीचर्स और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

The Pixel 9a phone is competing with the iPhone 16e, and you will be shocked to learn about the features and prices of both.

यदि आप नया फोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको कई बार फोन चुनने में परेशानियां आ जाती हैं। आप असमंजस में होते हैं कि कौन सा फोन खरीदें और कौन सा नहीं। हम बताने जा रहे हैं आपको दो फोन Google Pixel 9a और Apple iPhone 16e के बारे में। दोनों ही फोन आपके लिए बेहतर हो सकते हैं। आपको पता होना चाहिए कि फोन खरीदते समय आपकी जरूरत क्या है और आपको इस फोन में क्या-क्या फीचर्स की जरूरत है।

आइए हम आपको बताते हैं इन दोनों फोन के बारे में।
अब Google ने अपने नए फोन Google Pixel 9a को भारत में भी लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 49 हजार 999 रुपये है। इसमें पावरपैक देने का दावा किया गया है। इसके अलावा इस फोन में टेनसॉर जी-4 प्रोसेसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन अब तक 8जीबी रेम और 256जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस फोन को Iris, Obsidian, Peony और Porcelain अलग-अलग रंगों में लांच किया गया है। इस फोन की भारत में अप्रैल महीने से बिक्री शुरू हो जाएगा। वहीं iPhone 16e की भारत में कीमत 59 हजार 900 रुपये है मतलब Google Pixel 9a की बजाय आईफोन लगभग दस हजार रुपये महंगा है। इस कीमत में यह फोन 128जीबी स्टोरेज के साथ ही मिल पाएगा। इससे ज्यादा स्टोरेज का फोन चाहिए तो फिर आपको और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे यानि दस हजार और अ​धिक। इसके अलावा इस आईफोन को 512जीबी स्टोरेज के साथ भी लांच किया गया है। इसकी कीमत 89 हजार 900 रुपये रखी गई है। iPhone 16e केवल दो रंगों काले और सफेद में ही खरीदा जा सकता है।


दोनों में अंतर
Pixel 9a फोन में टेनसॉर जी-4 प्रोसेसर है। इसके साथ टाइटन एम-2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर भी है। यह सिक्योरिटी के हिसाब से एक लाजवाब फोन है। इसमें एनड्रायड 15 वर्जन है जो सात साल तक अपडेट का वादा करता है। इस फोन के साथ जेमिनी एआई भी मिलता है। हर हिसाब से यह फोन अपने आपमें एक शानदार फीचर्स वाला और स्टाइलिस फोन है। वहीं iPhone 16e में भी एआई का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 3एनएम ए18 चिप का इस्तेमाल करके इसे और ज्यादा श​क्तिशाली बना दिया गया है। इस फोन में A18 6-कोर CPU और 4-कोर GPU प्रोसेसर है। इन्हीं क्वालिटी के लिए आईफोन जाने जाते हैं। बैटरी के मामले में भी दोनों फोन शानदार हैं। इनकी बैटरी लंबी चलने वाली है। दोनों ही फोन में आपको चार्जर नहीं मिलेगा। इसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।


कैमरा भी शानदार
Pixel 9a में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इसे शानदार बनाता है। इसमें आधा इंच सेंसर, ऑ​प्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, कलोज-लूप, ऑटोफोकस और एफ 1.7 अपर्चर मिलता है। इस फोन का कैमरा 8एक्स सुपर रेस जूम को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है, जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दर्शाता है। वहीं iPhone 16e में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ओआईएस के साथ दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इसमें फेस आईडी के लिए सेंसर भी दिए गए हैं।


आप खुद चुने
दोनों ही फोन की कीमत और फीचर्स आपको अब पता चल गए हैं। इसलिए यह आपको चयन करना है कि आप कौस सा फोन खरीदना चाहते हैं। अपने-अपने फीचर्स के साथ दोनों ही फोन लाजवाब हैं और शानदार लुक प्रदान करते हैं। आप अपने बजट और फीसर्च के हिसाब से कोई भी फोन खरीद सकते हैं।

Back to top button