December 29, 2024

Murder : घर में घुसकर लिव-इन में साथ रह रही युवती के सामने बदमाशों ने युवक को चाकू मार कर हत्या की,तीनों आरोपी गिरफ्तार

murder

उज्जैन,10 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। गुरूवार देर रात देवासगेट थाना अंतर्गत हीरामिल की चाल में रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने घर में घुसकर सोनू उर्फ अमन बैरागी पिता सत्यनारायण बैरागी 25 वर्ष की चाकूमार कर हत्या कर दी। मृतक यहां एक युवती के साथ लिव -इन रिलेशन में रहता था। देवासगेट पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सोनू उर्फ अमन बैरागी पिता सत्यनारायण बैरागी 25 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल चायनीज फ़ूड बनाने का काम करता था। बीती रात उसके घर सूरज और शेरा उर्फ यशवंत निवासी नागझिरी पहुंचे। दोनों युवकों ने सोनू को आवाज दी और घर में घुस गये। घर में सोनू के साथ लिव इन में रहने वाली युवती मीनाक्षी भी मौजूद थी । दोनों युवकों ने सोनू के पेट में चाकू घोंपे और भाग गये। घायल सोनू को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मीनाक्षी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को दोपहर करीबन 3-4 बजे आरोपी निवासी हामूखेडी के पिता के साथ मृतक सोनू बैरागी का झगड़ा हुआ था इस बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने सोनू से ही पुरानी रंजिश रखने वाले दो अन्य आरोपियों को साथ लेकर नानाखेड़ा कलाली पर पहुँचकर शराब पी । वहां सोनू को मारने की योजना बनाकर तीनो एक ही मोटर सायकल से हीरामील की चाल पहुचें । मृतक के घर बाहर एक आरोपी को रोककर शेष दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर मृतक के सीने पर चाकू से प्रहार कर फरार हो गये पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर घटना के तीनो आरोपियो को 16 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियो ने पुरानी रंजिश के चलते घटना कारित करना स्वीकार किया । आरोपीगण अपराधिक पृवृति के है , जिनपर अलग अलग थानो पर अपराध दर्ज है । तीसरे आरोपी के नाम का खुलासा अब तक हो नहीं सका है।

-रंजिश में हत्या कारित की गई है।आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-रवींद्र वर्मा ,एएसपी,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds