mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के सबंध की गई विशेष चर्चा

रतलाम17 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिला कलेक्टर सभाकक्ष में आज मेडिकल कॉलेज रतलाम में स्टाफ एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे , सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर, गोविंद काकानी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में विधायक श्री काश्यप ने कहा कि मरीजों के परिजनों को मरीज से संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध हो ताकि उन्हें किसी तरह की बेचैनी न रहे। मरीज के भर्ती होने के एक घंटे में परिजन को यह खबर मिल जाए कि उसकी स्थिति क्या है और उपचार प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया के तहत कोविड-19 काल के लिए नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जा रही है, इसके लिए बाहर अन्य जिलों से आने वाली नर्सिंग स्टाफ को रतलाम में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें यहां आवास संबंधी कोई परेशानी न हो ।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस कार्य में मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा सकता है। बैठक में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने उपार्जन केंद्रों पर आ रहे सभी कर्मचारियों का अनिवार्य टीकाकरण करवाने पर जोर दिया। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस समय सभी को अलर्ट रहना है।

प्रत्येक काम को मुस्तैदी से करना है और मरीजों की सुविधा का अधिक से अधिक ध्यान रखना है। मेडिकल कॉलेज परिसर में साफ सफाई व्यवस्था एवं परिजनों को प्रवेश दिए जाने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव गोविंद काकानी ने दिया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं की पूर्ति संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।

Back to top button