November 2, 2024

Rawati Murder/ घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या में मुख्य आरोपी गांव का ही युवक निकला ,पुलिस ने किया पर्दाफाश

रतलाम,11 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहरपुरा में 05 जून की मध्य रात्री को एकांत खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता मिली ली है। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया वही एक आरोपी फरार है जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

शुक्रवार को नवीन कण्ट्रोल रूम आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहरपुरा में 05 जून की मध्य रात्री को एकांत खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे वृद्ध सरदार पिता नानिया भूरिया जाति भील उम्र 70 वर्ष तथा झीटाबाई पति सरदार भूरिया जाति भील उम्र 65 वर्ष के मकान पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा धारदार हथियारो से लैस होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

लूटपाट के दौरान आरोपियों ने वृद्ध सरदार भूरिया की हत्या कर मृतक के शरीर से चांदी का कडा निकाल लिये थे। वही आरोपियों ने झीठाबाई को चोटे पहुंचा कर सोने की नथनी, चांदी के कडे तथा चांदी की चूडी तथा घर में घुस कर मक्का से भरे ड्रम में रखी नगदी 5 हजार रूपये तथा चांदी की हुण्डी (चेन) लूट लिए थे।

घटना हत्या सहित डकैती की होकर अत्यंत गंभीर मामले की जांच के दौरान पुलिस ने डकैती सहित हत्या के अपराध में शामिल आरोपियों में से आरोपी तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहरपुरा थाना रावटी 2. गुड्डु उर्फ गुड्डा उर्फ 3.हकरू पिता वालु जाति हारी निवासी ग्राम जानकरा थाना बाजना तथा घटना में लूटे गये गहनो को अवैध तरीके से खऱीदने वाले सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष, निवासी ओसवाल नगर थाना दिनदयाल नगर हाल तेजाजी मंदिर के पास इट भट्टा ग्राम रावटी थाना रावटी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तार आरोपी से घटना में लूटी गई सोने व चांदी की सम्पत्ती (गहने) व नगदी जप्त की गई है। घटना में शामिल फरार आरोपी बाबूलाल पिता जीवा कटारा निवासी सज्जनपुर थाना बाजना की पुलिस द्वारा लगातार तलास की जा रही है। अपराध में धारा : 120B, 412 भारतीय दण्ड विधान इजाफा की गई है।

वारदात का तरीका-
आरोपी तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया द्वारा फरियादिया झिठाबाई व फरियादिया के पति सरदार को सोने चांदी के गहने पहनते देखता उन पर नजर रखता था तथा मृतक द्वारा 04 जून को अपने पुराने घर से रूपये लेकर अपने नये घर आया था जिसकी जानकारी आरोपी तेरु को थी। जिससे आरोपी तेरू को लालच आने पर आरोपी तेरू द्वारा 05 जून को अपने दोस्त गुड्डा उर्फ गुडिया उर्फ सोनू हारी निवासी जानकरा को रतलाम से लेकर नाहरपुरा आया नाहरपुरा में दोनों ने मिलकर डकेती करने की योजना बनाई फिर गुड्डा उर्फ सोनू ने अपने बड़े पापा हकरू पिता वालु हारी निवासी जानकरा, जीजा बाबूलाल पिता जीवणा कटारा निवासी सज्जनपुर को रात में नाहरपुरा के माल पर बुलाकर चारों ने फरियादी के घर पर धावा बोल दिया।

आरोपी गुड्डा उर्फ सोनू द्वारा मृतक सरदार का गला पकड़ लिया व आरोपी तेरू ने मृतक को रस्सी से बांध दिया सरदार द्वारा विरोध करने पर आरोपी गुड्डा उर्फ सोनू व तेरू ने सरदार का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके हाथ में पहना चांदी का कड़ा छिन लिया।

आरोपी हकरू ने झिठाबाई को कंधे व पैर पकड़कर दबा दिया तथा रस्सी से गला दबाने लगा तो झिठाबाई रस्सी पकड़ ली तो आरोपी बाबूलाल ने अपने हाथ में ली हुई तलवार से झिठाबाई के घुटने पर मारकर चोंट पहुँचाई व झिठाबाई के दोनों हाथों में पहने कड़े(बाजुबंद), चांदी की चुड़ियां, सोने की नथनी लुट लिया व आरोपी तेरू द्वारा घर के अन्दर घुसकर पलंग पेटी व मक्का से भरे ड्रम का ताला तोड़कर ड्रम में रखे 5000/-रूपये व चांदी की हुण्डी(चैन) निकाल ली।

फिर चारों ने सोने, चांदी व रूपये लेकर जंगल में भाग गये। फिर सुबह चारों आरोपी रावटी आये, रावटी में तेजाजी मंदिर के औढ़ले पर आरोपी तेरू ने अपने जान पहचान वाले सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत निवासी रावटी को बुलाया। फिर लुटे हुए सोने चांदी के जेवरात आरोपी सोनू प्रजापत को 26000/-रूपये में बेच दिये। फिर चारों आरोपियों ने 7000-7000रूपये आपस में बाँट लिये तथा शेष रूपयों की शराब व खाने पीने में खर्च कर दिये।

गिरफ्तार आरोपीगण-
1.तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम

  1. गुड्डु उर्फ गुड्डा उर्फ सोनू पिता लाहलिंग हारी उम्र 30 साल नवासी ग्राम जानकरा हालमुकाम सेक्टर जी म.नं.70 दिनदयाल नगर रतलाम
  2. सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष निवासी ओसवाल नगर रतलाम थाना दिनदयाल नगर रतलाम हाल तेजाजी मंदिर के पास ईट भट्टा ग्राम रावटी
  3. हकरू पिता वालु जाति हारी उम्र 50 साल निवासी ग्राम जानकरा थाना बाजना

फरार आरोपी-

  1. बाबूलाल पिता जीवा कटारा निवासी सज्जनपुर थाना बाजना । जिसपर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- रु का इनाम उद्घोशित किया गया है ।

जप्त हुआ माल

  1. चांदी के दो कड़े वजनी 200ग्राम करीबन, 2. पांच चांदी की चुड़ीयां वजनी करीबन 50 ग्राम, 3. एक सोने की नथनी वजनी करीबन साढ़े तीन ग्राम, 4. एक चांदी की हुण्डी (चैन) एवं नगदी रूपये

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds