April 29, 2024

संभाग के उज्जैन,रतलाम को छोड शेष 5 जिलों में गत वर्ष से कम वर्षा

उज्जैन ,08अगस्त (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। संभाग के 07 जिलों में से मात्र 02 जिले उज्जैन एवं रतलाम में ही पिछले वर्ष से अधिक बारिश इस मानसून सत्र में दर्ज की गई है।संभाग के देवास सहित शेष 05 जिलों शाजापुर,मंदसौर,नीमच , आगर-मालवा में अब तक हुई बारिश पिछले वर्ष की तुलना में कम ही दर्ज की गई है।वैसे बारिश को अभी करीब पौने दो माह का समय शेष है ऐसे में पर्याप्त बारिश की उम्मीद शेष बनी हुई है।

उपायुक्त भू-अभिलेख कार्यालय उज्जैन संभाग में दर्ज रेकार्ड के अनुसार उज्जैन जिला में औसत बारिश से आधी से अधिक दर्ज की जा चुकी है।पिछले वर्ष की तुलना में करीब दो इंच अधिक बारिश इस मानसून सत्र में दर्ज की गई है।संभाग के शेष 06 जिलों में मात्र मंदसौर को छोडकर सभी जिलों में औसत बारिश की आधी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।गत वर्ष की तुलना में जरूर 05 जिलों में बारिश का आंकड़ा कमजोर कहा जा सकता है।संभाग के 07 जिलों की औसत बारिश 917.2 मिली मीटर है।

जिला इस वर्ष वर्षा गत वर्ष वर्षा औसत वर्षा

उज्जैन 540 497.8 906.2

देवास 612.8 758.2 1067.1

शाजापुर 523.6 649 990.1

रतलाम 650.5 439.5 918.3

मंदसौर 379 418.1 826.5

नीमच 499 531 812.6

आगर-मालवा 500.5 583.2 899.9

नोट –आंकडे मिलीमीटर में हैं।स्त्रोत-उपायुक्त भू-अभिलेख कार्यालय संभाग,उज्जैन के अनुसार।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds