Up में बनेगा सबसे बड़ा इंक्यूबेशन सेंटर, 1500 से अधिक स्टार्टअप की शुरुआत

स्टार्टअप मिशन के गठन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश का सबसे बड़ा इंक्यूबेशन सेंटर बनाने की तैयारी भी आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग कर रहा है। इन इंक्यूबेशन सेंटर्स में स्टार्टअप के सदस्यों के बैठने के साथ-साथ एक्सपर्ट्स भी मौजूद रहेंगे। ये इंक्यूबेशन सेंटर एकेटीयू यूनिवर्सिटी के कैंपस में बनाया जा सकता है, जिसमें 100 से अधिक स्टार्टअप्स के बैठने और काम करने की सुविधा रहेगी।
प्रदेश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार स्टार्टअप मिशन वनाने की तैयारी कर रहा है। ये मिशन प्रदेश के नए स्टार्टअप्स को मेनटरिंग से लेकर वित्तीय सहायता भी करेगा। मिशन में आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ-साथ वड़े निवेशक भी रहेंगे। साथ ही हर फील्ड के एक्सपर्ट्स को भी इस मिशन की कमिटी के सदस्य होंगे। स्टार्टअप को दी जाने वाली सब्सिडी पर निर्णय भी मिशन निर्णय लेगा। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अगले तीन से चार महीनों में स्टार्टअप मिशन की फाइनल रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।
मौजूदा समय में तीन राज्यों में स्टार्टअप मिशन का गठन किया गया है। इसमें ओडिशा, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं। राज्य सरकार ने इन राज्यों के स्टार्टअप मिशन का अध्ययन कर उसी के मुताविक स्टार्टअप मिशन के गठन की कार्यवाही की जा रही है।
यूपी में काम कर रहे 1500 से अधिक स्टार्टअप
प्रदेश में मौजूदा समय में 1500 से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं। राज्य सरकार की कोशिश है कि कृषि, डिफेंस, एआई जैसे उभरते सेक्टर्स में नए स्टार्टअप शुरू किए जाएं, जो भविष्य में बड़ी कंपनियों का रूप से सकें। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मेंटरिंग और फंडिंग के साथ-साथ इन्सेंटिव की व्यवस्था भी की जाएगी।
408 करोड़ रूपये की दी गई सब्सिडी
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग ने रिकॉर्ड सब्सिडी इस क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियों को मुहैया करवाई है। विभाग के पास सब्सिडी के लिए 400 करोड़ रूपये का बजट था। इसके मुकाबले 408 रूपये करोड़ की सब्सिडी आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनियों को मुहैया करवाई गई है। इसमें हायर और ओप्पो जैसी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ 15 अन्य कंपनियों को भी पॉलिसी के तहत सब्सिडी दी गई है।